पुलिस ने किया चोरी लूट व डकैती की सात वारदातों का खुलासा
चार आरोपियों को किया गिरफ्तार..15 लाख का माल बरामद
नदबई-पीडी शर्मा- थाना क्षेत्र में घटित हुई चोरी लूट व डकैती की सात वारदातों का खुलासा करते हुए करीब 15 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद करने के साथ चार आरोपियों गिरफ्तार किया है। जबकि चार नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। वहीं पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों का मुख्य बाजार में जुलूस निकाला गया। मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि नदबई कस्बे में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही थी और लोगों में चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने के चलते पुलिस के प्रति भारी रोष था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की विशेष टीम ने अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से पूछताछ कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिन्हित कर नजर रखना शुरू किया।
नदबई पुलिस के द्वारा अलग-अलग स्थानो पर दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, नगदी, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बरामद करने के साथ करीब 15 लाख रुपए का माल बरामद किया है व अन्य सामान के बरामदी के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस ने चार आरोपियों के अलावा चार नाबालिकों को भी निरुद्ध किया है। वही गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रूपेश उर्फ ओपी पुत्र गंगाराम , अशोक पुत्र रामनिवास , राघव पुत्र वीरेंद्र , दीपशिखर उर्फ लाला पुत्र हरेंद्र पाल सिंह नदबई कस्बे के निवासी के रूप में हुई है। वही जानकारी के मुताबिक यह सभी आरोपी मौज मस्ती के चलते चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों का पुलिस के द्वारा मुख्य बाजार में जुलूस निकाला गया।