सुगंध दशमी महापर्व की संध्या पर सजीव झांकियों का आयोजन

Support us By Sharing

सुगंध दशमी महापर्व की संध्या पर सजीव झांकियों का आयोजन

लालसोट 25 सितम्बर। श्रीदिगम्बर जैन महिला मंडल लालसोट के तत्वावधान में पर्वाधिराज दशलक्षण महोत्सव के अंतर्गत छठा दिन उत्तम संयम का पर्व, सुगंध दशमी महापर्व की संध्या पर सजीव झांकियों का आयोजन सोलह सतीया, आचार्य मांगतूंचार्य स्वामी, बाहुबली भगवान, चंद्रयान थर्ड, माताजी का पडगाहन, व चंदनबाला जैन नसियाॅ मंदिर प्रांगण में सजाई गई। जिसमे प्रिया, यमीशा, यशि, कियारा नवांशी, वाणी, अनन्या, अनावी, दक्षिता, बीना, प्रिंजल, आशु, जैनम, आरव, आरुष, तन्मय, सक्षम, काजल, आदित्य, अध्यांश, इशी, अरिका, तान्या, कृति, आराध्या ने भाग लिया। जिसकी समाज के सभी लोगों ने सराहना की।
कार्यक्रम की शुरुआत अन्नु बडजात्या मंगलाचरण द्वारा किया तत्पश्चात संगीतमय तंबोला का आयोजन किया जिसमें पंच परमेष्ठी मोहित जैन सोनी, तीन लोक प्रिया जैन, चार मंगल पायल पाटनी, सम्यक ज्ञान गुड़िया सोनी, सम्यक दर्शन रेशु जैन, सम्यक चारित्र यशी जैन, शिखर की यात्रा वीनू सोनी, सोनागिर की यात्रा मोहित बडजात्या, गिरनार की ज्योति जैन, महावीर की यात्रा प्रिया गंगवाल ने जीता जिसके प्रभारी आशा बैनाडा व ललित सोनी रहे सभी विजेताओं को जैन युवा संघ के द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए इस दौरान महावीर प्रसाद सोनी, अतुल बैनाडा, प्रभाकर बडजात्या, अनिल पाटनी, गजेंद्र बडजात्या, निखिल सोनी, सन्नी बडजात्या, सुनिल जैन, अभिनव बैनाड़ा, ऋषभ बडजात्या, अंकुर बैनाड़ा, विनीता कासलीवाल, पलक सोनी, भावना बडजात्या, अंजलि बैनाडा, प्रिति बैनाडा, ज्योति वेद, मंजू श्रीमाल, जागृति सोनी, नीलम जैन सहित समाज के अनेक महिला पुरुष उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!