परिवर्तन संकल्प महासभा में जयपुर पहुंचे भाजपा युवा नेता दौलत सिंह फौजदार के साथ हजारों समर्थक
नदबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ का आयोजन राजधानी जयपुर के दादिया ग्राम पंचायत, रिंग रोड टोल के पास हुआ।
इस परिवर्तन संकल्प महासभा में भाग लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय युवा नेता और समाजसेवी दौलत सिंह फौजदार अपने हजारों समर्थकों और नदबई वासियों के साथ जयपुर पहुंचे। दौलत सिंह फौजदार के काफिले में कई बस और सैकड़ो चौपहिया वाहन जयपुर पहुंचे, जिनमें हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल रहे। दौलत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा दर्शाने और हाल ही के दिनों में संसद में पारित हुए नारी शक्ति वंदन अधिनियम के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करने के लिए नदबई विधानसभा से हजारों महिलाएं उनके साथ जयपुर की इस रैली में आई हैं। फौजदार ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस परिवर्तन संकल्प महासभा से संपूर्ण प्रदेश में परिवर्तन की लहर और अधिक बलवती होगी, तथा आने वाले चुनाव में नदबई और पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर दौलत सिंह फौजदार के साथ नदबई से आई महिलाओं ने कहा कि महिलाओं को राजनीति में आरक्षण देकर प्रधानमंत्री मोदी ने युग परिवर्तनकारी कार्य किया है, जिसके लिए वे सभी प्रधानमंत्री को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करती हैं।