जनता क्लीनिक के माध्यम से क्षेत्र के निवासियों को मिलेगी सुलभ चिकित्सा-डॉ. गर्ग
भरतपुर, 26 सितम्बर। शहर के पक्का बाग वार्ड संख्या 50 क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 25 लाख 50 हजार रूपये की लागत से जनता क्लीनिक के नवनिर्मित भवन का तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने की।
लोकार्पण के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री के निरोगी राजस्थान के संकल्प के तहत राज्य में चिकित्सा संस्थानों को समृद्व करने के साथ ही नये संस्थान खोले जा रहे हैं इसी के तहत गरीब लोगों की बस्तियों में जनता क्लीनिक शुरू किये गये हैं। उन्होंने कहा कि भरतपुर शहर में खोले जाने वाले 10 जनता क्लीनिकों में से 6 क्लीनिकों की स्वीकृति आने के बाद चालू करा दिया है। उन्होंने बताया कि इन क्लीनिकों में निशुल्क उपचार , 500 प्रकार की दवाईयां , 9 प्रकार की जॉचें और मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने भरतपुर में कराये गये विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुये बताया कि शहर की लगभग 85 प्रतिशत सडकों का निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है और शेष का कार्य आगामी दो माहों में पूरा करा दिया जायेगा। उन्होंने सीएफसीडी के निर्माण , आरबीएम में बन रहे सुपर स्पेसियलिटी ब्लॉक , 12 नये महाविद्यालयों के शुरू होने के बारे में भी बताया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि विकास को निरन्तर आगे बढाने के लिये जरूरी है कि ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें जो विकास के कार्यों में रूचि रखता हो । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया है और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के मरीज राजस्थान में उपचार कराने आ रहे हैं। कार्यक्रम में पार्षद रामेश्वर सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर डॉ. गर्ग का कॉलोनीवासियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह , पार्षद रमेश पाठक , भोला , रामेश्वर प्रजापत, डॉ. लोकपाल, अभिषेक तिवारी, विजय सिंह, श्याम बाबू, तोताराम, भरत पचौरी, श्याम मीणा सहित कॉलोनीवासी उपस्थित थे।