जिला निर्वाचन अधिकारी ने फील्ड सत्यापन के दौरान आवेदन पत्रों की सुपरचेकिंग कर दिये निर्देश

Support us By Sharing

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव – 2023

जिला निर्वाचन अधिकारी ने फील्ड सत्यापन के दौरान आवेदन पत्रों की सुपरचेकिंग कर दिये निर्देश

भरतपुर, 26 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 के मद्देनजर मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों के पर्यवेक्षण (सुपरचेकिंग) और जांच कर संबंधित एईआरओ एवं बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र नदबई एवं विधानसभा क्षेत्र भरतपुर के मतदान केन्द्रों पर फील्ड सत्यापन के दौरान फॉर्म संख्या 6, 7 एवं 8 के तहत मतदाता सूची में क्रमशः नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए प्राप्त आवेदनों सहित आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर उपस्थित आवेदकों से सत्यापित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान प्राप्त सभी प्रकार के आवेदनों कोे समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) भरतपुर सृष्टि जैन एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) नदबई सुशीला मीणा सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
इन मतदान केन्द्रों पर प्राप्त आवेदनों की सुपरचेकिंग की गयी
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र नदबई के धानौता 172 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ के 180 व 181 एवं भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के संजय मैमोरियल उच्च माध्मिक विद्यालय सुभाष नगर-156, महाराजा सूरजमल पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल आनंद नगर-157 व 158, स्वामी सहजानंद सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर-159, श्री अग्रसेन माध्यमिक विद्यालय गोलपुरा रोड़-160 व 161, अतिरिक्त निदेशक कार्यालय पशुपालन जसवंत प्रदर्शनी-162 व 163, आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय केशव नगर-164, 165 व 166 मतदान केन्द्रों के बीएलओ को आवेदन पत्रों के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *