मंडलायुक्त ने थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी मैटेरियल टेस्टिंग लैब का किया निरीक्षण
प्रयागराज।महाकुंभ 2025 हेतु कराए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन एजेंसी द्वारा धूमनगंज में 2 करोड़ की लागत से स्थापित एवं संचालित मैटेरियल टेस्टिंग लैब का निरीक्षण मंगलवार को मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने सामने दो प्रकार के टेस्ट, प्लास्टिसिटी इंडेक्स टेस्ट (जो की मिट्टी की गुणवत्ता जांचने का टेस्ट है) तथा एग्रीगेट इंपैक्ट टेस्ट (जिससे गिट्टी की गुणवत्ता को जांचा जाता है) कराए तथा दोनों ही टेस्ट के परिणाम संतोषजनक पाए गए। मंडल आयुक्त ने लैब में उपलब्ध सभी मशीनों का कैलिब्रेशन, जिससे कि किसी भी तरह की तकनीकी एरर की गुंजाइश इन मशीनों में ना रह जाए, एक मान्यता पूर्ण संस्थान से करने के निर्देश भी दिए हैं।इस लैब में लगभग 148 मशीने/ ऐपरेटस उपलब्ध हैं, जिनसे कई प्रकार के परीक्षण जो कि अभी तक यहां करना संभव नहीं था, वह भी कराए जा रहे हैं। इनमें कंक्रीट परीक्षण मशीन, जिसके माध्यम से कंक्रीट की मजबूती का परीक्षण किया जाता है, बिटुमिन डक्टिलिटी परीक्षण मशीन, जिसके माध्यम से रोड बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे बिटुमिन की क्वालिटी का परीक्षण किया जाता है, मार्शल स्टेबिलिटी परीक्षण मशीन जिसके माध्यम से बिटुमिन मिक्स की गुणवत्ता का परीक्षण किया जाता है, भी सम्मिलित हैं।मंडल आयुक्त ने सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास बनाए जा रहे फ्लाइ ओवर का भी निरीक्षण किया तथा वहां रखे उपकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने फ्लाइ ओवर बनाने में आ रही भूमि एवं अन्य संबंधित समस्याओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए फ्लाइ ओवर के कार्यों की साप्ताहिक मॉनिटरिंग कराने के निर्देश दिए।