ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन की कार्यप्रणाली एवं विश्वसनीयता की दी जानकारी
सवाई माधोपुर, 26 सितम्बर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को शांति पूर्ण, निष्पक्ष, निर्भिक एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत जिले में सभी विधानसभाओं में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सवाई माधोपुर में जिला स्वीप टीम द्वारा कार्यालय के सभी कार्मिकों को ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन द्वारा मॉक पोल करवाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन की कार्यप्रणाली एवं विश्वसनीयता के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर स्वीप टीम के सदस्य रघुवर दयाल मथुरिया द्वारा सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्मिक एवं स्वीप टीम के सदस्य उपस्थित रहे।