प्रादेशिक माहेश्वरी सभा सामाजिक कुरीतियों को प्रभावी ढंग से रोकेगी
भीलवाड़ा 19 मई दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा माहेश्वरी समाज में व्याप्त कुरीतियों को प्रभावी ढंग से रोकेगा अवसर था पुराना शहर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष कैलाश बाहेती एवं मंत्री सत्यनारायण तोतला ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चैचानी, प्रदेश अर्थमंत्री दीनदयाल मारू,प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र बिड़ला,प्रदेश संगठन मंत्री ओम प्रकाश गटियाणी, प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी को दुपट्टा पहनाकर मोमेंटो दे अभिनंदन किया
नगर सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि इस दौरान प्रदेश सभा पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए माहेश्वरी समाज में विभिन्न कुरीतियों को प्रभावी ढंग से रोकने की बात कही जिसमें दिखावे को रोकने के लिए शादियों में मुख्य भोजन में सीमित आइटम बनाने, प्री वेडिंग पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने एवं सनातन संस्कृति के अनुरूप जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई जिस पर प्रदेश अध्यक्ष चैचानी ने आगामी प्रदेश बैठक में सभी जिलों को प्रस्ताव पारित करते हुए निर्देश दिए जाएंगे इस अवसर पर मधुसूदन बहेडिया, प्रमोद डाड, पुरुषोत्तम जागेटिया, शिव कुमार बिड़ला उपस्थित थे
मूलचन्द पेसवानी