टंकी पर नहीं है छत, दूषित पानी पी रहा है पूरा शहर
सवाई माधोपुर 26 सितम्बर। जिले में जल विभाग की घोर लापरवाही सोमवार को देखने को सामने आयी। जिसके कारण पूरा शहर कई वर्षो से दूषित पानी पी रहा है जिससे कई तरह की बीमारिया होने की आशंका बनी हुई है।
जिला मुख्यालय पर सवाई माधोपुर के भैरू दरवाजा के समीप बनी सरकारी पानी की टंकी पर करीब एक वर्ष से अधिक समय से पहले टंकी की छत क्षतिग्रस्त होकर टंकी के अंदर ही गिर गई थी। उस क्षतिग्रस्त हुई छत पर किसी का ध्यान ना जाये इसके लिए जल विभाग ने उसको ग्रीननेट से ढकवा कर सब की आँखों पर्दा डाल दिया। टंकी पर छत नहीं होने से सारी गन्दगी पानी में जा रही है। कई तरह के कीड़े पैदा हो रहे और उस टंकी से वहाँ के पूरे इलाके मे पानी की सप्लाई रोज की जा रही है। इस पर आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। इससे पूरा शहर विगत कई वर्षों से गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहा है।
इस बारे में वहाँ मौजूद विभाग के कर्मचारी से जानकारी ली तो पता चला कि यह एक वर्ष से अधिक समय से इसी तरह से ढकी हुई है।