सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध सरकारी राशि के दुरुपयोग करने का मामला दर्ज
बयाना 26 सितंबर (अमन झालानी)। बयाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कपूरा मलूका में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) द्वारा विकास कार्यों के निर्माण में धांधली का मामला सामने आया है। सरपंच-वीडीओ द्वारा निर्माण कार्यों के लिए विभाग से अधिकृत फर्म से निर्माण सामग्री नहीं लेकर दूसरी फर्मों से कमीशन बाजी के चक्कर में घटिया निर्माण सामग्री ली जा रही है। इसे लेकर अधिकृत फर्म मालिक की ओर से सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। गांव रसेरी निवासी राधेश्याम गुर्जर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी सिद्ध बाबा ट्रेडिंग कंपनी के नाम से पंजीकृत फर्म है। बयाना पंचायत समिति विकास अधिकारी कम कार्यक्रम अधिकारी की ओर से उसे 30 जून 2023 को अनुमोदित दरों पर ग्राम पंचायत कपूरा मलूका में होने वाले विभागीय निर्माण कार्यों में निर्माण सामग्री सप्लाई करने को अधिकृत किया गया था। लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच पप्पू प्रजापत और ग्राम विकास अधिकारी मनोज शर्मा कमीशन के लिए दूसरी फर्मों से नियम विरुद्ध घटिया क्वालिटी की निर्माण सामग्री खरीद रहे हैं। इसके साथ ही फर्जी बिल भी बनाए जा रहे हैं। ऐसा करके सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी सरकारी राशि का दुरुपयोग और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की अवेहलना कर रहे हैं।एएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जाएगी। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी मनोज शर्मा और सरपंच पप्पू प्रजापत ने बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है। विभाग की ओर से नियुक्त फर्म संचालक की ओर से निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। निर्माण सामग्री की आपूर्ति विभागीय नियमानुसार की जा रही है।