जनता का विश्वास भाजपा को सातों विधानसभाओं में जीत दिलाएगा- बराला

Support us By Sharing

जनता का विश्वास भाजपा को सातों विधानसभाओं में जीत दिलाएगा- बराला

भीलवाड़ा । मूलचन्द पेसवानी/ भारतीय जनता पार्टी के प्रति जनता का विश्वास पार्टी को जिले की सातों विधानसभाओं में जीत दिलाएगा । इसमें कार्यकर्ताओं के मन में पार्टी के प्रति समर्पण के साथ काम करने की लगन की भी भूमिका रहेगी । यह बात हरियाणा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व भीलवाड़ा जिला विधानसभा चुनाव प्रभारी सुभाष बराला ने मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक में कही ।

उन्होंने कहा कि भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्श और सिद्धांतों पर आगे बढ़ने वाली पार्टी है । जिसने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्वयं को स्थापित किया है । वहीं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की भी दुनिया में विशिष्ट पहचान बनी है जिसका हर एक भारतीय को गर्व होता है । संगठन की बात करते हुए बराला ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने माइक्रो मैनेजमेंट के साथ निचले स्तर तक पार्टी प्रबंधन का उदाहरण विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया है । इन सभी उपलब्धियों के साथ हमें जनता के बीच जाना होगा और जनजागृति का कार्य करना होगा । और इसके सकारात्मक परिणाम आने वाले विधानसभा चुनावों में निश्चित रूप से देखने को मिलेंगे ।

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने उपस्थित पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए विश्वास दिलाया कि जिला भाजपा एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने के साथ ही आने वाले चुनावों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । भाजपा जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी, बाबूलाल टांक, वेदप्रकाश खटीक भी मंचासीन रहे। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया ।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश सेन, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष पूरण डिडवानिया, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी, सुभाष मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल, गणेश मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंगीवल, प्रताप मंडल अध्यक्ष अनिलसिंह जादौन, शास्त्री मंडल महामंत्री राकेश माखीजा, भीलवाड़ा विधानसभा संयोजक अनिल जैन, सह संयोजक मुकेश शर्मा, शाहपुरा विधानसभा संयोजक व नगरपरिषद चेयरमैन रघुनंदन सोनी, मांडल सहसंयोजक रामप्रसाद लढ्ढा, सहाड़ा सह संयोजक शंकरलाल जाट, सहाड़ा विधानसभा प्रभारी जगदीश पालीवाल, विस्तारक प्रिंस शर्मा, बनवारी शर्मा, प्रकाश अहीर, फोरूलाल मीणा, रामप्रताप सैनी, रामवतार फूले, हेमंत नागर सहित करणसिंह, उमाशंकर पारीक, बाबूलाल आचार्य, दिनेश सुथार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *