किसान यूनियन की महापंचायत विजयघाट पर दिल्ली में होगी
भरतपुर- 28 सितम्बर। भारतीय किसान यूनियन अम्बाबता की पंचायत बयाना में यूनियन के नेता सुरेन्द्रसिंह कंसाना की अध्यक्षता में हुई। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए बताया गया कि अगले महीने रवी की फसल की बुवाई का सीजन शुरू होने वाला है किन्तु केन्द्र सरकार की ओर से अभी तक खाद बीज एवं अन्य कृषि आदानों की अभी तक ना कोई व्यवस्था की गई है। ना ही किसानों की सहकारी समितीयों और बाजारों में इनकी उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। यूनियन नेता ने बताया कि डीएपी यूरिया, बीज व अन्य कृषि आदान केन्द्र सरकार के अधीन है और उसे अगर किसानों की आय दुगुनी और चौगुनी करने की वास्तव में चिंतंा है। तो बुवाई के समय से पहले ही बाजारों में व सहकारी संस्थाओं में डीएपी, यूरिया, बीज व अन्य कृषि आदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए नही तो जरूरत के समय किसानों को काफी समस्याओं का और ब्लैकखोरी का भी सामना करना पडेगा। जबकि मुनाफाखोरों की बल्ले बल्ले हो जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो किसान यूनियन सडकों पर उतरकर जमकरर विरोध करेंगी। उन्होंने पंचायत में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर दिल्ली में उनके स्मृति स्थल विजयघाट पर विशाल किसान महापंचायत का आयोजन भी किया जाएगा। जिसे यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिषीपाल अम्बावता भी मुख्य अतिथी व मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। इस दिन दिल्ली में उनके समाधी स्थल पर पुष्प् अर्पित करने के पश्चात किसानों की मांगों व समस्याओं के समाधान की मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। और किसानों के उपयोग में आने वाली कृषि उपयोगी समस्त चीजों व उपकरणों को टैक्स मुक्त किए जाने की भी मांग की जाएगी।