राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) वजीरपुर उप शाखा के श्रीजेश गुर्जर बने अध्यक्ष
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 29 सितम्बर 2023। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) उप शाखा वजीरपुर के चुनाव राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय वजीरपुर में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर निर्विरोध संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी सोहनलाल गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद पर श्रीजेश गुर्जर अध्यापक, राजकीय महात्मा गांधी वजीरपुर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। उपशाखा वजीरपुर में संरक्षक पद पर भगवान सहाय गुप्ता प्रधानाचार्य ,सभा अध्यक्ष पद पर गिरिराज प्रसाद बेरवा प्रधानाचार्य, सैवाला, उपसभा अध्यक्ष मुजम्मिल अहमद अध्यापक वजीरपुर, महिला उपसभा अध्यक्ष मुक्ता शर्मा व्याख्याता श्यारौली कार्यकारी अध्यक्ष, जयप्रकाश शर्मा अध्यापक फुलवाड़ा पेपट, प्रारंभिक शिक्षा उपाध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल प्र.अध्यापक पांवटा गद्दी ,माध्यमिक शिक्षा उपाध्यक्ष मनोज शर्मा व्याख्याता पीलोदा, संस्कृत शिक्षा उपाध्यक्ष गिरधारी लाल प्र.अध्यापक संस्कृत विद्यालय पिलोदा, महिला उपाध्यक्ष मंजू गुप्ता उपप्रधानचार्य पीलोदा, मंत्री राम हरी मीणा अध्यापक महानंदपुर ड्योडा ,महिला मंत्री लक्ष्मी गुप्ता वरिष्ठ अध्यापक जीवली, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा अध्यापक वजीरपुर ,ऑडिटर रवि शर्मा अध्यापक महानंदपुर ड्योढ़ा, प्रवक्ता पंकज छिपी वजीरपुर, सदस्य प्रधानाचार्य बल्लभ राम मीणा प्रधानाचार्य फुलवाड़ा पेपट, सदस्य व्याख्याता बुद्धि प्रकाश मीणा जीवली ,सदस्य अध्यापक धर्म सिंह मीणा कुसाय, सदस्य अध्यापक कमलेश कुमार गर्ग छोटी उदई,सदस्य पंचायती राज शिक्षिका सरिता गुप्ता जान, सदस्य पुरस्कालयअध्यक्ष दिनेश कुमार गोयल वजीरपुर, संस्कृत शिक्षा चांदनी बावेरिया संस्कृत पिलोदा,सदस्य महिला शिक्षा चित्रांगना जादौन श्यारोली, सदस्य शारीरिक शिक्षक रामस्वरूप मीणा किशोरपुर, संगठन मंत्री विक्रम मीणा व्याख्याता किशोरपुर, संयुक्त मंत्री अजय मेहर व्याख्याता सैवाला ,कार्यालय मंत्री दिलीप जी पोरवाल वजीरपुर, जिला महासमिति सदस्य के पद पर अशोक कुमार कोली कमालपुर, नवीन शर्मा किशोरपुर, राहुल कुमार गोयल सेवाला, मनीष गोयल बिनेगा, बाबूलाल मीणा श्यारौली,जितेंद्र वर्मा श्यारोली, कपिल बंसल पीलोदा ,पवन कुमार यादव डिबस्या को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव में सहायक चुनाव अधिकारी शिवचरण लाल मीणा और पर्यवेक्षक हेमंत कुमार शर्मा व्याख्याता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वजीरपुर थे।
इस अवसर पर शिक्षक समस्याओं पर वार्ता की गई जिसमें मुख्य मांग है कि गत वर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुए विद्यालयों में पद आवंटित अभी तक नहीं किए गए हैं ,सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याता के पद आवंटित किये जाए, जिससे कि हर महीने व्याख्याता की वेतन के लिए परेशान ना होना पड़े।
गत वर्षों से डीपीसी नहीं होने के कारण द्वितीय वेतन श्रंखला एवं व्याख्याताओं की विद्यालयों में कमी चल रही है अति शीघ्र डीपीसी कर विद्यालयों में अध्यापकों की कमी को दूर किया जाए, जिससे कि बोर्ड का रिजल्ट प्रभावित न हो।
उप प्रधानाचार्य की काउंसलिंग कर विद्यालय आवंटित किया जाए क्योंकि इस वक्त कई विद्यालयों में 8-8 उप प्रधानाचार्य कार्यरत है और कहीं कहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक भी उप प्रधानाचार्य कार्यरत नहीं है, इस असमानता को अति शीघ्र दूर किया जाए ।
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन की तिथि आचार संहिता लगने से पूर्व घोषित की जाए।
उच्च माध्यमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती की जाए।
ग्रामीण शिक्षकों को अतिरिक्त भत्ता दिया जाए, शिक्षकों को 9- 18- 27 का लाभ देने के लिए कागजी कार्रवाई कम से कम की जावे सेवा पुस्तिका को ही सर्वोपरि स्थान दिया जाए।
उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विषय अध्यापकों के पद रिक्त होने के कारण गेस्ट फैकल्टी की स्वीकृति दी जाए।
बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों का परीक्षा केंद्र 2 किलोमीटर की परिधि में ही किया जावे।