बयाना में सदर पुलिस थाना शुरू करने के एसपी ने जारी किए आदेश

Support us By Sharing

बयाना में सदर पुलिस थाना शुरू करने के एसपी ने जारी किए आदेश, SI जयप्रकाश को लगाया सदर थाना का इंचार्ज

बयाना, 29 सितम्बर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में बयाना में सदर पुलिस थाना खोलने के लिए जिला एसपी मृदुल कच्छावा ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए। इसके लिए राज्य सरकार से वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। बयाना सदर थाने के प्रभारी की जिम्मेदारी फिलहाल बयाना थाने पर ही तैनात उप निरीक्षक जयप्रकाश परमार को दी गई है। एक-दो दिन में ही अन्य पदों पर भी कार्मिक तैनात किए जाएंगे। सदर पुलिस थाने को फिलहाल सिकंदरा गांव के मिनी सचिवालय भवन में अस्थाई तौर पर संचालित किया जाएगा। बाद में जमीन और बजट आवंटन के बाद गणेश मोड़ के आसपास सदर थाने की खुद की नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। सदर थाने के लिए एक पुलिस निरीक्षक सहित 60 कार्मिकों का पदस्थापन किया जाएगा। वहीं थाने के संचालन के लिए संसाधन के तौर पर टेलीफोन, इंटरनेट, फर्नीचर, कंप्यूटर, जीप, वायरलेस हैंडसेट, मोटरसाइकिल आदि के लिए 14.20 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। नव सृजित सदर थाने में 86 गांव शामिल होंगे। जिन्हें वर्तमान बयाना थाना क्षेत्र से लिया गया है। कलसाड़ा और झील पुलिस चौकियां भी अब सदर थाने के अधीन होंगी।
सदर थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी एसआई जयप्रकाश परमार ने बताया कि फिलहाल इसे सिकंदरा गांव के मिनी सचिवालय भवन में अस्थाई तौर पर चलाया जाएगा। पुलिस कर्मियों की तैनाती और संसाधन मिलने पर जल्द ही मुकदमों का पंजीकरण भी शुरू किया जाएगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *