वरिष्ठ नागरिक धूमधाम से बनाएंगे अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस
सवाई माधोपुर। अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस 1 अक्टूबर२०२३ को वरिष्ठ नागरिकों द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी वरिष्ठ नागरिक संस्थान के प्रचार प्रसार मंत्री श्री अनिल सक्सेनाद्वारा देते हुए बताया कि एक अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा।इस संबंध में वरिष्ठ नागरिकों की हुई एक मीटिंग में निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम संस्थान के जिला अध्यक्ष श्री सुरेश सोगानी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर तिलक लगाकर दीप जलाकर माल्यार्पण करेंगे। इसके उपरांत80 वर्ष से अधिक के सभी वरिष्ठ नागरिकों का कुमकुम का तिलक लगाकर माला पहनकर शाल उड़ा कर मिष्ठान खिलाकरसम्मान किया जाएगा एवं परमपिता परमेश्वर से उनके दीर्घायु एवं मंगलमयजीवन की कामना की जाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रदेश मंत्री जिला अध्यक्ष श्री सुरेश सोगानी करेंगे एवं संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कल्यांचंद गुप्ता द्वारा किया जाएगा।इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित जानकारियां वक्ताओं द्वारा दी जावेगी और वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित कविता पाठ किया जाएगा। इसी अवसर पर वरिष्ठनागरिकों की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन तैयार किया जाएगा। जिसको प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से भिजवाया जाएगा। सभी उपस्थित वरिष्ठ नागरिक जनों का तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा करवाकर सम्मान कियाजाएगा।
आज कीमीटिंग में जिला कार्यकारिणी में गिरिराज नामा को महामंत्री नियुक्त किया गया ।जिनको पद एवं गोपनीयता की शपथ भी अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दिलवाई जाएगी।
सवाई माधोपुर जिले को संभाग बनाए जाने वास्ते ज्ञापन एवं समर्थन
सवाई माधोपुर को संभाग बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा ।इस संबंध में विगत दिनों से सर्व समाज जन कल्याण समितिद्वारा अध्यक्ष श्री नागेंद्र शर्मा के नेतृत्व मेंचलाए जा रहे धरना प्रदर्शन का भी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया एवं समर्थन दिए जाने का निर्णय लिया गया। यह प्रस्ताव प्रदेश मंत्री एवं जिलाध्यक्ष सुरेश सोगानी द्वारा रखे गए जिनका सभी उपस्थित वरिष्ठ जनों ने समर्थन कर सर्व समिति से पारित किये।
श्रद्धांजलि अर्पित की गई
सभा मे पूर्व विधायक श्री हंसराज शर्मा की पत्नी के देवलोक गमन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इससे पूर्व श्री सुरेश सोगानी ने बताया कि उनका देहांत अनंत चतुर्दशी के परम पवित्र दिन होने से निश्चय उन्हें सद्गगति प्राप्त हुई है। अपने पीछे भारा- पूरा परिवार छोड़ गई है।
श्रद्धांजलि सभा को श्री कल्याण चंद्र गुप्ता ,छोटेलाल गुप्ता ,पद्माकर शांडिल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रहलाद राय गुप्ता उपाध्यक्ष , हुकम चंद गुप्ता कोषाध्यक्ष ,अनिल सक्सेना प्रचार प्रचार मंत्री, रामदयाल मथुरिया संगठन मंत्री, ओम प्रकाश शर्मा प्रदेश प्रतिनिधि, बाबूलाल करोल ,दीनदयाल शर्मा कार्यालय व्यवस्था मंत्री, रमेश चंद्र जैन, महामंत्री श्री गिरिराज नामा,श्री जगदीश प्रसाद शर्मा , शंभू दयाल माथुर आदि द्वारा दिवंगत आत्मा के चरणों में अपने शब्दों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।