स्थानीय लोगों को गन्ने हर्रो टोल प्लाजा पर भुगतान करना होगा शुल्क,आधार कार्ड पर फ्री नहीं मिलेगी सुविधा
स्थानीय लोगों के निजी वाहनों के लिए 330 रूपए में उपलब्ध है मासिक पास, बार-बार कर सकते हैं यातायात
टोल पर रात में लगती हैं लम्बी-लम्बी कतारें, स्थानीय लोगों का आरोप गन्ने पुलिस रांग साइड ट्रको को स्वत: कराती है पास
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। ज़िले के उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश सीमा के नजदीक स्थिति गन्ने हर्रो टोल प्लाजा पर नारीबारी व आस-पास के सैकड़ों ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों के लिए कुछ दिनों से आवागमन करने पर स्थानीय लोगों द्वारा आधार कार्ड दिखानें पर निजी वाहन कार से टोल नहीं लिया जाता था। 22 सितम्बर2023 से नई कम्पनी रिद्धी-सिद्धी एसोसिएट का टोल प्लाजा पर शुल्क वसूलने का टेंडर होते ही नए टोलकर्मियों ने आधार कार्ड पर मिल रही फ्री आवागमन सुविधा को बंद कर टोल चार्ज फास्टटैंग से वसूलने लगे। फास्टटैंग ना होने पर डवल चार्ज भी लिया जाने लगा। जिसको लेकर स्थानीय लोगों से नोंक-झोंक की शिकायते मिलने लगी। बार-बार आवागमन करने वाले लोगों से टोल भुगतान भारी पड़ने लगा और आए दिन टोल पर कहासुनी की बातें व लम्बी लम्बी कतारें देखने को मिलने लगी। आम नागरिकों को हो रही असुविधा को देखते हुए जब संवाददाता दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने टोल मैनेजर संतोष द्विवेदी से बात किया तो उन्होंने बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमानुसार टोल टैक्स लिए जा रहे हैं। किसी से कोई अवैध वसूली नहीं किया जाता। एनएचआई द्धारा स्थानीय लोगों का टोल नि: शुल्क नहीं किया है। उनके लिए 330 रूपए भुगतान पर मासिक पास जारी किया जाता है। जिसका स्थानीय लोग लाभ ले सकते हैं।
गन्ने हर्रो टोल पर नारीबारी की तरफ से जाने वाले भारी भार वाहनों को गलत साइड से पुलिस की मौजूदगी में निकलना पुलिस प्रशासन के उपर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है जो जांच और कार्रवाई का विषय है। जिसके कारण आम नागरिकों को रात में घंटों जूझना पड़ता है। जाम का दूसरा कारण टोल पर सभी आठ लाईनों का चालू ना होना भी एक बड़ा कारण बना हुआ है।