गांधी जयन्ती एवं विश्व अहिंसा दिवस पर सम्पूर्ण जिले में आयोजित की गई सर्वधर्म प्रार्थना सभाएँ, रेली एवं विभिन्न कार्यक्रम
गंगापुर सिटी, 02 अक्तूबर | राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर जिले भर में सर्वधर्म प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं। जिला स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक श्री रामकेश मीना एवं जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया द्वारा सोमवार को पंचायत समिति गंगापुर सिटी के महात्मा गांधी पार्क में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई| इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई के नेतृत्व में शांति एवं अहिंसा रेली निकाली गई|
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भावी पीढ़ी को गांधी दर्शन से अवगत कराने हेतु माननीय मुख्यमंत्री की यह एक अभूतपूर्व पहल है जो अन्य प्रदेशों के लिए भी एक अनुकरणीय कदम बन रहा है| उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान गांधी जी के नेतृत्व में चलाये गए अहिंसात्मक संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अंग्रेजों की हिंसावादी एवं दमनकारी नीतियों के खिलाफ खूनी संघर्ष एवं बदले की भावना से भरे आंदोलन को उचित नहीं समझते हुए महात्मा गांधी ने एक ऐसा अभूतपूर्व रास्ता निकाला जो कि अहिंसात्मक, सद्भावना एवं सर्वधर्म सम्भाव की भावना से ओतप्रोत रहा और देश में अमन, शांति एवं आपसी भाईचारे के साथ विकास की नींव बना| राष्ट्रपिता के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम के सकुशल आयोजन के लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया|
कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने कहा कि गांधी जी के सत्य एवं अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं, वो कहते थे कि जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते है उसकी शुरुआत स्वयं के जीवन की जाती है| आगामी विधानसभा चुनावों में जागरूक एवं भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्होंने धर्मगुरुओं, मीडियाकर्मियों एवं मौजूद प्रतिभागिओं से अपील करते हुए कहा कि वे भी निष्पक्ष मतदान के प्रति प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियानों में सहयोग कर गांधी जी के सपनों का भारत बनाने में अपना योगदान दें| साथ ही उन्होंने महिला, युवा एवं समस्त मतदाताओं को निर्भय होकर अपना वोट देकर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कर नवगठित जिले को कीर्तिमानों की शृंखलाओं में अग्रणी रखने का आवाहन किया|
धर्मगुरुओं ने की शिरकत
कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों से जुड़े धर्मगुरुओं ने शिरकत की| इनमें ज्योतिषाचार्य अशोक दीक्षित, मुस्लिम धर्मगुरु हाजी जमील खान, सिख धर्मगुरु निर्मल सिंह, ब्रह्मकुमारी सुमित्रा, विकास जैन ने सर्वधर्म समभाव से जुड़ी प्रार्थनाएँ प्रस्तुत कर विचार व्यक्त किए।
इस दौरान क्रिएटिव स्कूल के लक्ष्य अग्रवाल गांधी जी की वेशभूषा मौजूद रहे एवं बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने गांधीवादी विचारधारा से ओतप्रोत भजनों, गीतों, प्रवचनों एवं व्याख्यानों का भावपूर्ण श्रवण किया। कार्यक्रम में काजल जादौन द्वारा राष्ट्रपिता के प्रिय भजनों एवं गीतों का गायन किया गया| वहीं मंच संचालन शांति एवं अहिंसा विभाग गंगापुर सिटी के संयोजक विकास जैन ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, उप जिला कलक्टर केशव कुमार मीना, समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थिगण उपस्थित रहे|