सुभाष यादव ने 6 साल में क्रमश: भिन्न भिन्न परीक्षाओं में बाजी मारी और अब व्याख्याता बने
बांसवाड़ा/ कुशलगढ:सुभाष यादव 6 साल में क्रमश: भिन्न भिन्न परीक्षाओं में बाजी मारी और अब व्याख्याता बने, राजस्थान लोक सेवा आयोग से आयोजित परीक्षा में राजनीति विज्ञान से भर्ती में व्याख्याता पद पर चयन हुआ,सुभाष ने बताया कि मेहनत के बिना किसी भी क्षेत्र में सफलता संभव नहीं, लक्ष्य के अनुरूप यदि नियमित रूप से 5 से 6 घंटे तैयारी करे तो कोई परीक्षा पास कर सकते हैं,और बताया कि मेरे माता पिता किसान है और मजदूरी करते है पारिवारिक पृष्ठभूमि गरीब तबके से होने के बावजूद इसको अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया प्रतिदिन नियमित स्वाध्याय करके ग्राम विकास अधिकारी, तृतीय श्रेणी अध्यापक ,वरिष्ठ अध्यापक से चयन और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा भी पास कर रखी है, इन सबका श्रेय माता पिता धर्म पत्नी, बहिनें, और मित्रों को जाता है,वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राठ धनराज में वरिष्ठ अध्यापक पद पर सेवा दे रहे है।