चार साल में विकास कार्यो को रही प्राथमिकता : जोगिन्दर अवाना
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने संस्कृत महाविद्यालय, उपतहसील कार्यालय व पुलिस चौकी का किया उद्घाटन
नदबई, ३ अक्टूबर। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा में स्वीकृत नदबई क्षेत्र के गांव सैदपुरा में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, उपतहसील कार्यालय व पुलिस चौकी का किया उद्घाटन किया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन देते हुए विकास कार्यो में सहयोग करने का संकल्प दिलाया। इससे पहले पंचायतीराज जनप्रतिनिधी व ग्रामीणों ने माला साफा व चांदी मुकुट पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए विधिवत पूजा अर्चना कर राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, उपतहसील कार्यालय व पुलिस चौकी का किया उद्घाटन किया। समारोह दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को जागरुक होने व योजनाओं से लाभान्वित होने का संकल्प दिलाया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आहृवान किया। समारोह में पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना ने उच्चैन मुख्यालय पर हुए विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का आभार जताया। साथ ही ग्रामीणों को जातिवाद व गुटबाजी से दूर होकर विकास कार्यो में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का सहयोग करने का आहृवान किया।