राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के बाद मजबूती से चुनाव लडे़गा-जयन्त चौधरी

Support us By Sharing

राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के बाद मजबूती से चुनाव लडे़गा-जयन्त चौधरी

भाजपा में शामिल होने से किया इंकार

भरतपुर । राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के बाद राजस्थान सहित प्रमुख राज्यों में मजबूती के साथ चुनाव लडे़गा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल इण्डिया का घटक दल है और कांग्रेस सहित सभी प्रमुख दलों के साथ मिलकर काम करेंगा। जहां अन्य दल का उम्मीदवार कमजोर नजर आयेगा वहां राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी को जिताया जायेगा।
चौधरी जयन्त सिंह ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने लोकातांत्रिक व्यवस्था पर आधिपत्य कर कई मीडिया ग्रुपों को अपने पक्ष में कर रखा है जो स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिये उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि इण्डिया गठबंधन में आगामी 2024 के चुनावों में कांग्रेस बडा दिल रखकर राष्ट्रीय लोकदल को अधिकाधिक टिकट दे जिससे पार्टी के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से विजयी होकर आयें। उन्होंने एक प्रश्न के जबाव में कहा कि राजस्थान में भरतपुर सीट के गठबंधन के बाद सीकर, झुंझुन व अन्य क्षेत्रों में भी उम्मीदवारों की तलाश की जायेगी। उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट अधिक लगाने के प्रश्न के जबाव में कहा कि कोविड काल में राजस्थान को राजस्व प्राप्ति में भारी हानि उठानी पडी। ऐसी स्थिति में केन्द्र को चाहिए कि पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाये गये टैक्सों को कम करें। पत्रकार वार्तामे तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ,आरएलडी के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार भी मौजूद रहे ।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *