40 गांवों की वर्षों पुरानी मांग, 10 करोड़ के महूकलां अण्डरपास का विधायक मीना ने किया शिलान्यास

Support us By Sharing

40 गांवों की वर्षों पुरानी मांग, 10 करोड़ के महूकलां अण्डरपास का विधायक मीना ने किया शिलान्यास

गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। 4 अक्टूबर 2023। ग्राम पंचायत महूकलां समेत लगभग 40 गांवों की वर्षों पुरानी मांग महूकलां अण्डरपास का आज मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने शिलान्यास कर जनता को सौगात दी।
शिलान्यास का कार्यक्रम महूकलां पुलिया, रेल्वे स्टेशन के पास रखा गया जिसमें महूकलां समेत आसपास के दर्जनों गांवों के लोग उपस्थित थे। सायं 5.00 बजे महूकलां अण्डरपास का शिलान्यास विधायक रामकेश मीना के करकमलों द्वारा किया गया। विधायक मीना ने शिला पट्टिका का अनावरण करने के पश्चात जनसभा को सम्बोधित किया। स्थानीय नागरिकों द्वारा विधायक रामकेश मीना का माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस अण्डरपास की ड्राईंग हेतु 20 लाख एवं निर्माण हेतु 10.00 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं।


इस मौके पर विधायक मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ये जो महूकलां अण्डरपास बनने जा रहा है, इसके लिए कई आन्दोलन किये गये हैं, रेल्वे पटरी को पार करते हुए कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है जिसका हमें अफसोस है। हमारे पिछले कार्यकाल में इस अण्डरपास की स्वीकृति जारी कर दी गई थी, जिसको भाजपा सरकार आने के बाद अटका दिया गया था। मुख्यमंत्री जी ने अब 10.00 करोड़ रूपये की राशि रेल्वे को सुपुर्द कर दी है जिससे महूकलां अण्डरपास का कार्य चालू हो चुका है। इस अण्डरपास के निर्माण से लगभग 40 गांवों की राह आसान होगी, 5 से 66 किलोमीटर का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। सपोटरा, करौली, कुड़गांव समेत कई गांव इस अण्डरपास से लाभांवित होंगे। साथ ही महूकलां के पूर्व सरपंच स्व. हंसराज गुर्जर का सपना साकार होने वाला है। इस अण्डरपास का निर्माण स्व. हंसराज गुर्जर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर रेल्वे के अधिकारीगण, संवेदक, पीसीसी सदस्य अब्दुल वहाब, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया, नेता प्रतिपक्ष आकिब खान, वरि. कांग्रेसी सरफुदीन टीटी, अनवर सेवादल, जिला परिषद सदस्य हरदयाल जाटव, दिलीप वर्मा, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!