शिक्षित बालिका ही विकसित व सभ्य समाज की धरोहर : जोगिन्दर अवाना

Support us By Sharing

शिक्षित बालिका ही विकसित व सभ्य समाज की धरोहर : जोगिन्दर अवाना

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने गांव नयावास में भारत रत्न डॉं अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण

नदबई, 25 सितम्बर। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने गांव नयावास में भारत रत्न डॉं अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कर दलित समाज के लोगों को जागरुक होकर लोकतंत्र में अधिकार प्राप्त करने के लिए संगठित होने का आहृवान किया। इससे पहले ग्रामीणों ने बैण्ड-बाजे व ढोल नगाड़ों के बीच माला व साफा पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विधिवत पूजा अर्चना कर डॉं अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। समारोह दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने डॉं अंबेडकर को दलित व शोषित वर्ग के लोगों को हक दिलाने के लिए लड़ाई लडने व दलित व शोषित वर्ग के लोगों को एकजुट व संगठित होकर उनके मार्गदर्शन पर चलने को कहा। साथ ही बालिकाओं को विकसित समाज की मुख्य धरोहर बताते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत नयावास में करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपए के अलग-अलग निर्माण कार्यो का लोकार्पण करते हुए विगत चार साल के दौरान ग्राम पंचायत में करीब 7 करोड़ 60 लाख रुपए के विकास कार्य होने के बारे में बताया। पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना ने उच्चैन मुख्यालय पर हुए विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का आभार जताया। साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होते हुए समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आहृवान किया। समारोह में राहुल सरपंच, घीसाराम मीणा, सत्यभान उपसरपंच आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *