मंत्री जाहिदा खान ने किया आवासीय विद्यालय का शुभारंभ

Support us By Sharing

मंत्री जाहिदा खान ने किया आवासीय विद्यालय का शुभारंभ

राजस्थान सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान,पंचायत समिति प्रधान साजिद जलीश खान ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की,

ब्लॉक अध्यक्ष अमजद खान ने बताया कि राज्यमंत्री जाहिदा खान ने कंचननेर में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया जिससे छात्र छात्राओं को सरकार की इस योजना का काफी हद तक लाभ मिल पाएगा,रहने,खाने की सभी सुविधा सरकार द्वारा निशुल्क मिल पाएंगी,उक्त आवासीय विद्यालय में 50 बेड की सुविधा मिल पाएगी,साथ ही धौलपुर भरतपुर चंबल पेयजल योजना के धीमरी रोड स्थित पंप हाउस का लोकार्पण किया,क्षेत्र में शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जमकर विकास की गंगा बहाई साथ ही सड़क,परिवहन,विद्युत के क्षेत्र में भी जमकर विकास कराया है मेवात में शिक्षा के स्तर को सुधारने व सुविधा दिलाने के नए आयाम स्थापित मंत्री द्वारा किया है,इस मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,कांग्रेस कार्यकर्ता सभी हजारों का जनसमूह भी मौजूद रहा।

ऑनलाइन ठगी के नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास,ठग दबोचा,खोले राज

थाना पुलिस ने दबिश देकर ऑनलाइन ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ,बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा साइबर ठगों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के अभियान के तहत सायंकालीन गस्त के दौरान पहाड़ी थाना पुलिस सोमका,मुंगस्का,दाहिना होते हुए सावलेर पहुंचे जहां गांव दाहिना की तरफ 6-7 युवक मोबाइलों के जरिए ऑनलाइन ठगी करने में लगे हुए थे,पुलिस जाप्ते को देख सभी युवक भागने लगे परंतु पुलिस जाप्ते ने पीछा कर युवक कयूम पुत्र जुहरू मेव निवासी दाहिना को पकड़ लिया,आरोपी के मोबाइल से ऑनलाइन ठगी चैट,ठगी की रकम का लेन देन होने की पुलिस को जानकारी मिली,पूछताछ में ठग ने बताया कि अजरू उर्फ काला व भूरू निवासी सोमका पार्टियों से संपर्क कर ऑनलाइन ठगी करते है साथ ही ट्यूटबर व पुलिस ऑफिसर बनकर लोगों से रुपए ऐंठते है,वसीम पुत्र चट्टा निवासी सहसन थाना जुरहरा 15 प्रतिशत रकम लेकर हमे क्यू आर कोड व एटीएम कार्ड उपलब्ध कराता है,जिसमे भूरू व अजरु लोगो को ब्लैकमेल कर रुपए डलवाते है,वसीम के एटीएम से ययहा पुत्र टिड्डी निवासी दाहिना,राहुल पुत्र शेरू, मूल्ला उर्फ मुनफेद,आशिक निवासी सहसन सहित अन्य में ठगी की रकम का बटवारा किया जाता है आरोपी के कब्जे से फर्जी सिमकार्ड,एटीएम,सहित अन्य दस्तावेजों को पुलिस ने जप्त किया है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *