ग्राम पंचायत क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर चढ़े पानी की टंकी पर
लालसोट 4 अक्टूबर। के जमात बस स्टैंड पर स्थित पानी की टंकी पर चांदसेन ग्राम पंचायत के सरपंच पति व दो अन्य युवक अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर चढ़ गए। टंकी पर चढ़ने की सूचना के बाद लालसोट पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहकर समझाइश कर टंकी से नीचे उतारने के प्रयास कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार लालसोट के चांदसेन ग्राम पंचायत सरपंच पति महेश मीणा व दो अन्य युवक ग्राम पंचायत क्षेत्र की आबादी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण व सीआरपीसी 145 के तहत इस्तगासा दायर करने की मांग को लेकर दो अन्य युवक के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गए।
सरपंच पति महेश मीणा ने बताया कि इन्हीं मांगों को लेकर 24 दिसम्बर 2022 को भी मैं और मेरी पत्नी सरपंच कौशल्या देवी के साथ पानी की टंकी पर चढ़े थे। उस समय मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने लिखित में समझौता किया था। जिसमें उन्होंने लालसोट थानाधिकारी के द्वारा सीआरपीसी 145 के तहत इस्तगासा पेश करने की बात हुई थी और ग्राम पंचायत क्षेत्र के आबादी भूमि पर अवैध काबिज अतिकर्मियों को नोटिस जारी करके तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटाने की बात हुई थी। इसके बावजूद भी करीब 10 महीने अधिक का समय हो गया। ऐसे में आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
सरपंच पति महेश मीणा ने आज वापस इन्हीं मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े हैं। आज ही के दिन ग्राम पंचायत क्षेत्र की आबादी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन के द्वारा नहीं हटाया गया, तो कोई अनहोनी होने पर उसका जिम्मेदार प्रशासन रहेगा।