67 वीं जिला स्तरीय 17 एवं 19 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
17 वर्षीय कबड्डी में बहरावंडा खुर्द छात्रा टीम रही विजेता
बहरावंडा खुर्द 4 अक्टूबर। कस्बे स्थित जिला स्तरीय 67 वीं खेलकूद 5 दिवसीय प्रतियोगिता का मंगलवार को खंडार विधायक अशोक बैरवा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावंडा खुर्द में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष रामराज चैधरी, हुकम चंद सैनी ने विद्यालय में मौजूद टीमों को शपथ दिलाई गई। वहीं 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। वहीं जिला स्तरीय टूर्नामेंट में 12 टीम में बहरावंडा खुर्द पहुंची।
जिसमें 17 वर्षीय खेलों में कबड्डी (छात्रा) सेपक टकरा ( छात्र-छात्रा), रोड़ साइकिलिंग, रोलर स्केटिंग (छात्र-छात्रा) आयोजित किए जायेगे। दूसरी और 19 खेलों में कबड्डी (छात्रा) सेपक टकरा, (छात्र-छात्रा) रोड़ साइकिलिंग, रोलर स्केटिंग (छात्र-छात्रा) खेल आयोजित किए जायेंगे।
विद्यालय के स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षक कालूराम मीणा, रघुवीर शर्मा ने बताया कि मंगलवार को दशहरा मैदान में 4 टीमों के मध्यम खेलों का आयोजन किया गया। आयोजित खेलों में 19 वर्षीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता में प्रथम पारी में राउमावि० रोडावद और न्यू विन पब्लिक स्कूल आलनपुर की छायाओं के मध्य मैच आयोजित हुआ। जिसमें छात्रा टीम रोडावद विजेता रही। द्वितीय पारी में मलारना चैड़ व बहरावंडा खुर्द की छात्राओं ने कबड्डी टीम में भाग लिया गया। वहीं बहरावंडा खुर्द छात्रा टीम को 7 अंक से हराकर मलारना चैड़ छात्रा टीम मैच में विजेता रही।
17 वर्षीय छात्रा कबड्डी में प्रथम पारी में राउमावि० खटूपूरा व रामपुरा के मध्य खेल आयोजित हुआ। जिसमे खटुपूरा टीम विजेता रही। द्वितीय पारी में राउमावि० बहरावंडा खुर्द व लहसोड़ा के मध्य छात्रा मैच कबड्डी में बहरावंडा खूर्द को 7 अंको से विजय प्राप्त हुई। आयोजित प्रतियोगिता के दौरान ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।
इस दौरान बहरावंडा खुर्द प्रधानाचार्य हितेंद्र जैन, आरिफ खान, रामेश्वर मीणा, श्याम सिंह चैधरी, दिनेश सैनी, यश वशिष्ठ राममूर्ति, संतोष चैधरी, श्वेता चैधरी, पूजा चैधरी, कोमल सैनी, पायल सेन, अक्षिता चैधरी, रजनी प्रजापत सहित छात्र-छात्राएं अध्यापक सहित ग्रामीण मौजूद रहे।