जिला कलेक्टर ने निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
डीग, 5 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर राजस्थान मिशन 2030 के विजन डॉक्यूमेंट को जारी करने का कार्यक्रम जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में गुरुवार को किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। जिला कलक्टर शरद मेहरा ने बताया कि राजस्थान मिशन अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा विजन दस्तावेज 2030 में प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों को मध्य नजर रखते हुए जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि विजन 2030 के संबंध में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राजस्थान को वर्ष 2030 तक विकसित राजस्थान बनाने के विजन 2030 के संबंध में राज्य के समस्त उच्च माध्यमिक, राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में दिनांक 08.09.2023 को एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें डीग जिले के सर्वश्रेष्ठ निबन्ध लिखने वाली जिला स्तरीय टॉपर प्रिया फौजदार को जिला कलक्टर ने टैबलेट देकर पुरस्कृत किया। वहीं राज्य एवं जिलों के अलावा शेष विद्यार्थी श्याम सुंदर, साधना और कल्पना को स्मार्टफोन देकर पुरस्कृत किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी नीलकमल गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म दिया गया और 10 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर रणजीत सिंह, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल, उपखंड अधिकारी डीग डॉ रवि कुमार गोयल, विकास अधिकारी डीग आरती, जिला शिक्षा अधिकारी नीलकमल गुर्जर नगर परिषद के आयुक्त नरसी लाल मीणा सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।