डॉं अंबेड़कर दलित वर्ग ही नही सर्वसमाज के मसीहा
जोगिन्दर अवाना देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने गांव पहरसर में भारत रत्न डॉं अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण
नदबई, 5 अक्टूबर। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने गांव पहरसर में करीब 50 लाख रुपए की लागत से निर्माण भारत रत्न डॉं अंबेडकर की अष्टधातू प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही लोकतंत्र में अधिकार प्राप्त करने के लिए संगठित होने का आहृवान किया। इससे पहले ग्राम पंचायत सरपंच भूरा रवि जाटव के नेतृत्व में पंचायतीराज जनप्रतिनिधी व ग्रामीणों ने बैण्ड-बाजे व ढोल नगाड़ों के बीच माला-साफा व चांदी मुकुट पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विधिवत पूजा अर्चना कर डॉं अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। समारोह दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने डॉं अंबेडकर को दलित व शोषित वर्ग के लोगों को हक दिलाने के लिए लड़ाई लडने व दलित व शोषित वर्ग के लोगों को एकजुट व संगठित होकर उनके मार्गदर्शन पर चलने को कहा। साथ ही दलित व शोषित वर्ग के लोगों को जागरुक होकर समाज में विकास के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने चार साल में विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने व समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का आहृवान किया। साथ ही आगामी विकास कार्यो के लिए देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का सहयोग करने का संकल्प दिलाया। समारोह में उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना, ब्लॉंक कांग्रेस अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, पंचायत समिति सदस्य अशोक बंजारा, नरेन्द्र सिंह लखनपुर भी मौजूद रहे।