अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संवदेनशीलता के साथ सुनी परिवादियों की समस्याएं
गंगापुर सिटी, 05 अक्टूबर । आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण के लिए जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई|
कोयला, सीतोड में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना ने संवदेनशीलता के साथ परिवादियों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवादियों को राहत भी दिलाई।
गंगापुर सिटी उपखण्ड की ग्राम पंचायत महूकलां, चूली, छावा, नौगांव, अमरगढ़, मीनपाड़ा, नारायणपुर, हीरापुरा एवं तलावड़ा, बामनवास उपखण्ड की ग्राम पंचायत भावरा, सुकार, डुगरवाड़ा, बाढ मोहनपुर, बैराडा, मीना कोलेता टुंडीला, जाहिरा, वजीरपुर उपखण्ड की ग्राम पंचायत उदई खुर्द, पावटा, महानंदपुर डयोड्या, मेठी, फुलवाड़ा, रायपुर, मोहचा, भालपुर, खंडीप, नादौती उपखण्ड की ग्राम पंचायत गडखेड़ा, गडमोरा, सलावद, बागौर, जीतकीपुर, दलपुरा, कैमरी, बडागाँव, तेसगाँव, टोडाभीम उपखण्ड की ग्राम पंचायत करीरी, झाडीसा, मंडेरु कंजोली, भौपुर, निसुरा, बालघाट, मांचडी, कमालपुरा में भी संबंधित पर्यवेक्षण अधिकरियों के पर्यवेक्षण में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई| जिनमें परिवादियों की समस्याएं सुनी गईं और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही विभिन्न प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवादियों को राहत भी दिलाई गई।