8 सूत्रीय मांगों को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने पीलूपुरा में शुरू किया धरना
सूरौठ। गुर्जर समाज के लोगों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर गांव पीलूपुरा के पास शहीद स्थल पर धरना शुरू कर दिया है। गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि गुर्जर आरक्षण आंदोलनों के दौरान किए गए समझौतों पर राज्य सरकार खरा नहीं उतर रही है। गांव अड्डा निवासी साहब सिंह गुर्जर, फूल सिंह गुर्जर आदि ने बताया कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रमुख केंद्र रहे गांव पीलूपुरा में हिंडोन बयाना मार्ग के पास शहीद स्थल पर काफी संख्या में गुर्जर समाज के लोग धरने पर बैठ गए हैं। लोगों ने बताया कि गुर्जर आंदोलन के पश्चात राज्य सरकार से हुए समझौते के मुताबिक रीट भर्ती 2018 में शेष रहे 372 पदों पर एमबीसी वर्ग के युवाओं को नियुक्ति देने, देवनारायण योजना के तहत जयपुर, सीकर, कोटा एवं जोधपुर में 200 कमरों वाले छात्रावासो का निर्माण करवाने, एमबीसी आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने, आरक्षण आंदोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमों को वापस लेने, गुर्जर आंदोलन में शहीद हुए आश्रितों को सरकारी नौकरी देने सहित 8 सूत्री मांगों को लेकर पीलूपुरा में धरना शुरू किया गया है। इस दौरान गुर्जर समाज के लोगों ने राज्य सरकार से जल्द ही मांगों को मानने की गुहार की है।
Pramod Tiwari