इंदिरा रसोई में फिर मिली खामियां, कारण बताओं नोटिस जारी

Support us By Sharing

इंदिरा रसोई में फिर मिली खामियां, कारण बताओं नोटिस जारी

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सरस्वती महिला विकास समिति द्वारा संचालित इंदिरा रसोई राजस्थान में संख्या नंबर 812 नगर पालिका व उपखंड मुख्यालय बौंली पर अनेकों खामियां पाए जाने के कारण इंदिरा रसोई जिला सवाई माधोपुर में संख्या 12 को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। नगर पालिका बौंली के अधिशासी अधिकारी चेतन कुमार जैन ने इंदिरा रसोई बस स्टैंड चौराहे चिकित्सालय के बाहर स्थित इंदिरा रसोई का ओचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मौके पर भूली बाई नामक महिला भोजन बनाने वाली, सुगना वर्मा सर्विस ऑपरेटर व लेबर के रूप में हेमाराम ही मिले। दोहराने निरीक्षण सामने आया कि गैस चूल्हा खराब, वाटर कूलर खराब, पर्याप्त मात्रा में मजदूर भी नहीं मिले, फिर अधिशासी अधिकारी चेतन कुमार जैन ने सामानों के सैंपल लिए जिसमें आटा, नमक, मिर्च खराब मिला एवं अचार में पानी मिला हुआ था, कमरे भी चालू नहीं पाए गए, रिसिप्ट कार्य के लिए प्रिंटर भी नहीं था, भोजन करने वालों के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सी की सुविधा नहीं मिली, इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी जैन ने स्वयं भोजन को चखकर भी देखा तो पाया गया कि खाने की क्वालिटी बिल्कुल खराब थी। नोटिस में अनुबंध शर्तों का उल्लंघन एवं अनियमितताएं पाए जाने के कारण तीन योम में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर अनुबंध समाप्त करने का भी उल्लेख किया गया है। इंदिरा रसोई की यह तीसरी बार गलती पकड़ी गई है इससे पूर्व हमारे चैनलों में शिकायतो एवं जांच के आधार पर तीन बार समाचार प्रकाशित किया जा चुका है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!