शाहपुरा कलेक्टर बोहरा दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर होने पर भीलवाड़ा कराया भर्ती
पीआरओ काबरा व गनमेन भी घायल
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी। शाहपुरा जिला कलेक्टर टीकमचंद बोहरा की कार शुक्रवार को भीलवाड़ा रोड़ पर बनेड़ा कस्बे के पास मेगा हाईवे पर एक निजी रिसोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कलेक्टर की सरकारी कार व लोडिंग टेंपो में भिड़ंत हो गई जिससे कार व टेंपो दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए। कलेक्टर व गनमेन के घायल होने पर उनको भीलवाड़ा के नीजि चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि जिला कलेक्टर बनेड़ा में दिव्यांगों को ट्राई साईकल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
हादसे में जिला कलेक्टर बोहरा के भी सिर में गंभीर चोट लगी। गनमेन पुष्पेंद्र सिंह व चालक भी चोटिल हुए है। उनके साथ शाहपुरा के पीआरओ ईशांत काबरा भी थे, उनके भी पैर में फैक्चर की संभावना बतायी गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही बनेड़ा पुलिस और बनेड़ा तहसीलदार मौके पर पहुंचे। बनेड़ा तहसीलदार ने जिला कलेक्टर को तुरंत अपनी गाड़ी में बिठाकर भीलवाड़ा के निजी अस्पताल के लिए लेकर रवाना हो गए। शाहपुरा सीएमएचओ डा. घनश्याम चावला भी मौके पर पहुंच गये थे। उन्होंने पीआरओ को अपनी गाडी से भीलवाड़ा पहुंचाया।
जिला कलेक्टर द्वारा कार में सीट बेल्ट लगाए होने से वे गंभीर चोट लगने से बच गए। घटना की सूचना मिलने पर शाहपुरा से एडीएम चंदन दुबे व एसडीएम पुनीत कुमार गेलड़ा भी भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गए। बाद में शाहपुरा एसपी कृष्णचंद यादव भी मौके पर पहुंचे। मौके का निरीक्षण करने के साथ ही बनेड़ा पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिये है। बाद में शाहपुरा एसपी भी भीलवाड़ा के निजी चिकित्सालय पहुंचे। वहां पर भीलवाड़ा कलेक्टर, सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारी पहुंचे है।
शाहपुरा सीएमएचओ डा. घनश्याम चावला ने बताया कि रामस्नेही हाॅस्पिटल के आईसीयू में जिला कलेक्टर का उपचार चल रहा है। उनके सिर व गाल में चोट है। सीटी स्केन कराया गया है। हालत खतरे से बाहर है। परंतु दो तीन दिन आईसीयू में ही उपचार किया जायेगा। गनमेन को भी भर्ती कराया गया है।
भीलवाड़ा सीएमएचओ डा मुश्ताक खां ने बताया कि कलेक्टर के सिर में चोट लगने व खून निकलने की शिकायत पर न्यूरो सर्जन को चेकअप कराने के बाद सीटी स्केन कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। सिर में माइनर फैक्चर है। अभी चिकित्सक की देखरेख में ही रखा गया है।