गाय के दूधमुंहे बच्चे को नगर निगम ने किया मां से जुदा

Support us By Sharing

गाय के दूधमुंहे बच्चे को नगर निगम ने किया मां से जुदा गौ माता कर रही पुकार मेरी भी सुनो सरकार

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। नगर निगम प्रयागराज द्वारा एक गाय के 7 माह के बच्चे को उससे अलग कर रस्सी में बांधकर उठा लिया गया l गौ माता तीन दिन से लगातार इधर-उधर अपने बच्चे की याद में चिल्ला रही है और बेटे के वियोग में चारा पानी भी छोड़ दिया है हो सकता है कि अपने बेटे की तलाश में इधर-उधर दौड़ने पर कहीं वह मार्ग दुर्घटना की शिकार हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। लेकिन बार-बार नगर निगम के अधिकारियों को बताने के बावजूद अभी तक गौमाता के बच्चे को गौमाता के पास वापस नहीं किया गया है। वहीं नगर निगम प्रशासन बड़ी-बड़ी डेरी संचालकों से लाखों रुपया वसूलकर पूरे शहर को गंदगी में धकेल दिया है और एक छोटे से दूधमुंहे बच्चे का क्या इतना बड़ा गुनाह था कि उसे उठाकर उसकी मां से अलग कर दिया गया l यदि बच्चे के न आने से गौमाता दुर्घटना की शिकार होती हैं या भूख प्यास से तड़पकर अपनी जान दे देती है तो उसका जिम्मेदार क्या नगर निगम प्रशासन होगा l योगीराज में जहां एक और गोवंशों की सुरक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं वहीं नगर निगम प्रशासन द्वारा गौमाता के दूध मुहे बच्चे को उसकी मां से जुदा कर दिया गया। बच्चा मां की याद में तड़प रहा है और मां बच्चे की याद में क्योंकि गौ माता दूध दे रही है ऐसे में अपने बच्च को दूध ना पिला पाने की स्थिति में इधर-उधर भटक कर तड़प रही है मगर नगर निगम प्रशासन के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *