गांव छिछरबाडी में ज्वार बाजरे की कडब व ईधन में लगी आग; हजारों रूपए का हुआ नुकसान
कामां। कामां थाने के गांव छिछरबाडी में शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते ज्वार व बाजरे की कडब व ईधन में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने अपने टयूबैंलों को चलाकर प्रयास किया। लेकिन आग के विकराल रूप धारण करने के कारण आग पर काबू नही पाया जा सका। जिसके बाद कामां नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
ग्राम पंचायत छिछरबाडी के सरपंच अशोक सैनी ने बताया कि गांव छिछरबाडी निवासी रामसिंह पुत्र करण सिंह गुर्जर गांव छिछरबाडी के सरकारी विद्यालय के पास बंध पर रखी हुई ज्वार बाजरे की कडब व ईधन में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। जिसके बाद कामां नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से किसान रामसिंह का हजारों रूपए का नुकसान होना बताया गया है।