67 एथलीट्स तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Support us By Sharing

राजा कमलाकर सिंह इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में 67 एथलीट्स तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जो शहर के विद्यालय करते हैं वह हम छोटे से नगर शंकरगढ़ में करते हैं – अनय प्रताप सिंह

प्रयागराज।  67 एथलीट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को राजा कमलाकर इंटर कॉलेज में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह ने किया ।इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह एवं अतिथि सविता निर्मल ,सविता मिश्र, सुभाष चंद्र पांडे ,डॉक्टर प्रेम प्रकाश, कुशवेंद्र सिंह ,गिरजा शंकर सिंह ,डॉक्टर योगेंद्र सिंह ,शंभू सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के शुरुवात में मां सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्वलन के बाद एथलीट ने मार्च फास्ट निकला। एथलीट के संबोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक पीएम सिंह ने कहा प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। राजा कमलाकर इण्टर कॉलेज की व्यवस्था और प्रतियोगी विद्यालयों की बड़ी संख्या को देखकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रिंसिपल अनय प्रताप सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि आज राजा कमलाकर इंटर कॉलेज इतिहास लिख रहा है ।अनय प्रताप सिंह के अनुभव का लाभ उठाने की जरूरत है। वहीं अपने संबोधन में अन्य प्रताप सिंह ने कहा और भव्य कार्यक्रम तो 12 व 13 तारीख को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में देखने को मिलेगा जो यादगार साबित होगा। 2012 में इसी ग्राउंड पर 12 जनपदों की प्रतियोगिता करवाई गई थी जो भव्य ,शानदार रही। बड़े शहर के लोग जो कर रहे है,वह हम छोटे से नगर शंकरगढ़ में करते हैं ।शायद इसी वजह से लगातार प्रतियोगी विद्यालयों की संख्या बढ़ती जा रही है ।मेरे 15 साल के कैरियर में इस संस्थान से हर क्षेत्र में बच्चे प्रतिभा कर रहे हैं। स्कूल एक ऐसा खेत होता है जब फसलों की तरह लहलहाती है तो प्रिंसिपल खुश होते हैं। इसमें सहयोगी शिक्षकों का भी बहुत बड़ा सहयोग होता है ।सही और ईमानदारी से हर आदमी को काम करने की जरुरत है। आए हुए मीडिया कर्मियों नागरिकों एवं आगंतुकों को धन्यवाद आभार व्यक्त किया ।प्रतियोगिता का संचालन बृजेश सिंह ने किया। इस दौरान इस दौरान संदीप सिंह राठौड़ ,अरविंद गौतम ,शीतल सिंह ,विनीत सिंह, शैल त्रिपाठी प्रेम शंकर ,सचिन वैश्य, अनूप केशरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *