शिविरार्थी व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Support us By Sharing

एवीएस परिवार का वार्षिक अधिवेशन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

वीरोदय में हुआ विशाल सम्मान समारोह का आयोजन

बांसवाड़ा | आचार्य विद्यासागर परिवार एवं विद्यापूर्णा ग्रुप बाहुबली कॉलोनी का वार्षिक अधिवेशन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन वीरोंदय तीर्थ क्षेत्र पर मनाया । एवीएस परिवार के अध्य‍क्ष राजेश गांधी व प्रवक्‍ता संकेत जैन ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के आशिर्वाद व निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागरजी महाराज के सानिध्य में बने इस विशाल वीरोदय तीर्थ पर सर्व प्रथम 1008 श्री आदिनाथ भगवान की एवं 48 दीपकों द्वारा व भक्तामर की आरती हुई। जिसके उपरांत एवीएस परिवार सदस्य जिन्होने दशलक्षण महापर्व पर दस उपवास किए जिनमे यामिनी पुत्री राजेंद्र प्रसाद भरड़ा ओर चिराग पुत्र पंकज ड़ागरिया का सम्मान किया गया ।

शिविरार्थीयों का सम्मांन आचार्य 108 श्री विद्यासागरजी महाराज के परम प्रभावक शिष्य 108 श्री सुधासागर जी महाराज के आगरा शिविर और आर्यिका रत्न1 105 श्री पूर्णमती माताजी के अहमदाबाद से 10 दिवसीय श्रावक संस्कार शिविर से पुनः लौटे सभी शिविरार्थी शीलादेवी धर्मपत्नी चंद्रपाल भरड़ा, कैलाशदेवी धर्मपत्नी आनंदिलाल शाह, शकुंतलादेवी धर्मपत्नी कांतिलाल शाह, केसरीमल पुत्र सुखलाल पिंडारमिया, रितेश दोसी पुत्र रामणलाल दोसी का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरोदय कमेटी अध्यक्ष मोहनलाल पिंडारमिया, अनिल जैन, राजेश गांधी, हुकमीचन्द शाह, प्रमोद शाह, राजकुमार शाह ने सम्मान किया ।प्रतिभा सम्मान एवीएस परिवार के ही प्रदीप पिण्डारमिया पुत्र रतनलाल पिंडारमिया निवासी नौगामा जिन्होने प्रतिवर्ष सम्मेद शिखर जाकर पावन पर्वत की पैदल निर्जल 204 वंदना कर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है ओर उनका इस वर्ष के अंत तक 211 वंदना करने का लक्ष्य है । साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण सरकारी पद प्राप्त करने वाले राजीव पुत्र कनकमल शाह, जानवी धर्मपत्नी रोनक शाह, हर्षिलि पुत्री राजकुमार शाह, नेमिश पुत्र राजकुमार शाह, डॉ क्षितिज पुत्र कमलेश खोडणिया सभी का सम्मान किया गया । इस दौरान एवीएस परिवार व विद्यापूर्णा गु्प के सदस्यो ने वर्ष पर्यन्त हुई भुलो के लिए एक दुसरे से क्षमा मांगते हुए क्षयायाचना की। धार्मिक तंबोला कार्यक्रम के अंत मे धार्मिक तंबोला का आयोजन किया गया । जिसमे धर्म का वर्णन करते हुये खेल खेल मे धार्मिक शिक्षा देने के अनोखे प्रयास से दर्शक अंत तक खेल मे बने रहे । कार्यक्रम का संचालन डा, लोकेश शाह ने किया ओर आभार आचार्य विद्यासागर परिवार के अध्यक्ष राजेश गांधी ने माना। एवीएस में 120 परिवार राजेश गांधी व रमणलाल दोसी ने बताया कि बाहुबली कॉलोनी सहित शहर की विभिन्न कॉलोनी व जिले के विभिन्न गांवों समाज के परिवार का समुह बनाकर आचार्य श्री विद्यासागर परिवार नामक एक संगठन बनाया है जो प्रतिवर्ष धार्मिक गतिविधियों के माध्यम से समाज में एक नई जाग्रती लाने का कार्य कर रहा है । इस दौरान संजय गांधी, मोहनलाल दोसी,उपेंन्‍द्र भैया,रोहित भैया संदीप पिण्‍डारमिया,अंकित शाम,धर्मेन्‍द्र मेहता,ललीत पिण्‍डारमिया, जयन्तिलाल गांधी,कनकपाल शाह,केसरीमल खोडणिया,विपिन खोडणिया,केसरीमल पिण्‍डारमिया,शांतिलाल जैन,सुशील घोडा, शैलेन्‍द्र वोरा,राजेश दोसी, प्रमोद शाह,महावीर मोरिया,आशिष पारसोलिया,महेन्‍द्र दोसी,राजकुमार शाह,नरेश कोठारी,रमेश कोठारी,सनत शाह,सौरभ दोसी, राजेन्‍द्र भरडा, प्रशीश वोरा,जयन्तिलाल तलाटी,राजेन्‍द्र पंचोरी अलावा बडी संख्या में एवीएस परिवार के सदस्य उपस्थित थे। ये जानकारी दीपक जैन ने दी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *