विभिन्न समाजों को आवंटित भूमि पर छात्रावास व लाइब्रेरी निर्माण का किया शिलान्यास

Support us By Sharing

विभिन्न समाजों को आवंटित भूमि पर छात्रावास व लाइब्रेरी निर्माण का किया शिलान्यास

सवाई माधोपुर 8 अक्टूबर। राज्य सरकार की ओर से विभिन्न समाजो।को रियायती दर पर आवंटित भूमि पर विधायक दानिश अबरार ने रविवार को भूमि पूजन कर शिलान्यास किए। इस दौरान संबंधित समाजों की ओर आयोजित समारोह में विधायक अबरार का भूमि आवंटन करवाने पर आभार जताते हुए माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार सामाजिक कार्यो व छात्र छात्राओं को आवास की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गत दिनों सरकार की ओर से सवाई माधोपुर में प्रजापति समाज विकास संस्थान को ठींगला में 1900 वर्ग मीटर। पोरवाल संघ समिति क्षेत्र सवाई माधोपुर को आलनपुर में 1500 वर्गमीटर। डा. अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएषन सवाई माधोपुर को लोदीपुरा में 3000 वर्ग मीटर। वीर शैव जंगम समाज समिति सवाई माधोपुर को आलनपुर में 1000 वर्गमीटर। रंगरेजान वेलफेयर सोयायटी सवाई माधोपुर को सवाई माधोपुर में 1000 वर्ग मीटर। राठौर तेलियान साहू समाज सवाई माधोपुर को आलनपुर में 3000 वर्ग मीटर। शाह अल्वी एसोसिएशन सवाई माधोपुर को बंबोरी में 1000 वर्ग मीटर। राजस्थान प्रांतीय सेन समाज उत्थान समिति सवाई माधोपुर को आलनपुर में 2000 वर्गमीटर। गद्दी समाज सवाई माधोपुर को चकचैनपुरा में 1500 वर्ग मीटर। गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद सवाई माधोपुर को खेरदा में 1300 वर्ग मीटर। बैरवा समाज सवाई माधोपुर को आलनपुर में 1500 वर्ग मीटर। रैगर छात्रावास प्रबंध समिति सवाई माधोपुर को बंबोरी में 1500 वर्ग मीटर। खेलदार समाज विकास संस्थान मलारना डूंगर को ठींगला में 1500 वर्ग मीटर। गायत्री परिवार ट्रस्ट सवाई माधोपुर को जटवाडा खुर्द में 1000 वर्ग मीटर। मीणा समाज सेवा संस्थान सवाई माधोपुर को ठींगला में 1500 वर्ग मीटर। सनाढय गौड ब्राह्मण समाज मानटाउन को जटवाडा खुर्द में व मदरसा अनवारुल उलुम समिति नूर नगर को करमोदा में 8000 वर्ग मीटर भूमि आवंटन कि आदेष जारी किए थे। रियायती दर पर भूमि आवंटन होने पर रविवार को रंगरेज समाज की ओर से शहर में स्वागत शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। इसी प्रकार ठींगला में मीणा समाज की ओर से, जीनापुर रोड हाउसिंग बोर्ड में पोरवाल समाज व बैरवा समाज, बंमोरी में शाह अल्वी समाज व रैगर समाज एवं गुर्जर कर्मचारी कल्याण समाज, चकचैनपुरा में गद्दी समाज व खेलदार समाज तथा करमोदा में मदरसा कमेटी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *