कच्चा डंडा (परकोटा) वासियों को डॉ. गर्ग ने वितरित किये पट्टे
करीब 200 लोगों को किये पट्टे वितरित
भरतपुर । तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कच्चा डंडा (परकोटा) पर रहने वाले 5 वार्डों के करीब 200 लोगों को पट्टों का वितरण किया।
डॉ. गर्ग ने धीमर मौहल्ला में वार्ड 22 के 90 लोगों को पट्टे वितरित किये। जबकि इस स्थान पर वार्ड 21 के 21 लोगों को, वार्ड 42 के 8 लोगों को तथा नमक कटरा के वार्ड 25 के 69 लोगों और वार्ड 26 के लोगों को पट्टों का वितरण किया। पट्टे वितरण के बाद डॉ. गर्ग ने कहा कि सभी पट्टाधारी उपपंजीयक कार्यालय में पंजीयन अवश्य करा ले। पट्टे के आधार पर बैंकों से ऋण भी प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार, आयुक्त बीना महावर, पार्षद चतरसिंह सैनी, भगवान सिंह, रेनू गौरावर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।