मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया
सवाई माधोपुर 10 अक्टूबर। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गोपाल सिंह ने बताया कि लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूक करना और मानसिक बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।मानसिक स्वास्थ्य की सही देखभाल व्यक्ति को खुश और समृद्ध जीवन जीने में मदद करती है।
रामलाल बैरवा ने विद्यार्थियों को तनाव के कारण एवं उससे होने वाली शारीरिक बीमारियों के बारे में जानकारी दी। इन्होंने पौष्टिक भोजन करने की सलाह भी दी। तनाव एक प्रकार का मानसिक स्वास्थ्य विकार है जिसका जोखिम तेजी से बढ़ता हुआ देखा जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रेम सोनवाल ने बताया की इस साल विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर की थीम मेंटल हेल्थ इज ए यूनिवर्सल ह्यूमन राइट निर्धारित की गई है। इन्होंने तनाव दूर करने के लिए विद्यार्थियों को नियमित योग एवम व्यायाम करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रो पांचाली शर्मा, डॉ लखपत मीना, डॉ प्रियंका सैनी, कमलेश कुमार मीना एवं अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।