आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
डीग 11 अक्टूबर |भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव 2023 की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मतदान केन्द्रों पर आवश्यक तैयारियां पूरी कर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के समय निरंतर तैयारियों की जांच करने एवं आम मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने के प्रेरित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष जोर देते हुए संबंधितों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं की स्थिति व तैयारियों को सुनिश्चित करने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर शरद मेहरा ने अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए कि वे जिले में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करावें। उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की पालना में जो दिशा निर्देश दिए गए है उसकी पालना करते हुए आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र में लगे हुए राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों सहित जो हाॅर्डिंग लगे है उन्हें तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में यह कार्यवाही गंभीरता के साथ तत्काल करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शरद मेहरा ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आचार संहिता के सुसंगत व्यवहार करने तथा किसी भी प्रकार की राजनैतिक गतिविधी में भाग ना लेने की बात कही।इस दौरान पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रणजीत सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, उपखंड अधिकारी डीग डॉ रवि कुमार गोयल, उपखंड अधिकारी कुम्हेर देवेंद्र परमार, उपखंड अधिकारी पहाड़ी सुनीता यादव, उपखंड अधिकारी नगर विष्णु बंसल, उपखंड अधिकारी सीकरी गंगाधर मीना, उपखंड अधिकारी कामां विनोद मीना,कामां एडीशनल एसपी हिम्मत सिंह,डीग सीओं आशीष कुमार प्रजापत सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।