राजस्थान में मतदान दिवस की तिथि संशोधित; अब 25 नवम्बर को होगा राजस्थान में मतदान
सवाई माधोपुर 11 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 9 अक्टूबर को राजस्थान सहित अन्य 4 राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी जिसमें राजस्थान में गुरूवार 23 नवम्बर 2023 को मतदान कराने की घोषण की गई थी। जिसे संशोधित कर दिया गया है। अब राजस्थान मंे मतदान 23 नवम्बर के स्थान पर 25 नवम्बर को होगा।
आयोग को विभिन्न राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों के साथ-साथ विभिन्न मीडिया प्लेट फार्म के माध्यम से राजस्थान के विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि 23 नवम्बर को देवउठनी ग्यारस का त्यौहार है। ऐसे में देवउठनी ग्यारस के त्यौहार पर होने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों, मेलों एवं मुख्य रूप से बड़ी संख्या में होने वाले विवाह कार्यक्रमों के कारण सहित विभिन्न कारणों से मतदान प्रतिषत में कमी आने की संभावना व्यक्त की थी।
भारत निर्वाचन आयोग के सचिव संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि आयोग ने सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अब यह विधानसभा चुनाव गुरूवार, 23 नवम्बर के स्थान पर शनिवार 25 नवम्बर, 2023 को होंगे।
उन्होंने बताया राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का संषोधित कार्यक्रम इस प्रकार से है। सोमवार, 30 अक्टूबर, 2023 को गजट नोटिफिकेषन जारी होगा। 30 अक्टूबर से सोमवार, 6 नवम्बर, 2023 तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। मंगलवार, 7 नवम्बर, 2023 को नामांकनों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी गुरूवार, 9 नवम्बर, 2023 तक नाम वापसी ले सकेंगे। शनिवार, 25 नवम्बर, 2023 को मतदान होगा। रविवार, 3 दिसम्बर, 2023 को मतगणना होगी। मंगलवार, 5 दिसम्बर, 2023 तक चुनाव प्रक्रिया पूर्ण रूप से सम्पन्न होगी।