अहिल्या का हुआ उद्धार, गंगा के पण्डो ने खूब हंसाया
सवाई माधोपुर 11 अक्टूबर। शहर के रामलीला मैदान में नगर रामलीला मंडल समिति के तत्वाधान में चल रही रामलीला धीरे-धीरे रोमांच की ओर बढ़ती जा रही है।
समिति के उपाध्यक्ष एवम प्रवक्ता दिलीप शर्मा ने बताया कि बुधवार को शानदार लीला का मंचन किया गया जिसमें सबसे पहले राम एवं लक्ष्मण ने विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा करने का प्रण लिया एवं ताड़का, सुबाहु, मारीच सहित अनेक राक्षसों का वध करके यज्ञ की रक्षा की। इसके बाद मार्ग में शिला बनी हुई अहिल्या का अपने चरण कमल से स्पर्श करते हुए उद्धार किया। गंगा के पण्डो ने राम, लक्ष्मण, विश्वामित्र के साथ-साथ उपस्थित दर्शकों को भी खूब हसाया। जब राम और लक्ष्मण विश्वामित्र के साथ पुष्प वाटिका में पहुंचे तो वहां माली और मालन की जुगलबंदी एवं नृत्य ने सभी दर्शकों को खूब आनंद किया। इससे पूर्व स्कूल शिक्षा परिवार के जिला प्रवक्ता उमेश कुमार शर्मा ने सपत्नीक भगवान गणेश, शारदा एवम राम लक्ष्मण की आरती करके लीला का मंचन प्रारंभ कराया।
समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा एवं महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार को धनुष यज्ञ की लीला होगी जिसमें जनक की सभा में स्वयंवर का आयोजन होगा तब बहुत ही आकर्षण होगा पेटल राजा राजा रावण बाणासुर संवाद जनक लक्ष्मण संवाद परशुराम लक्ष्मण संवाद विशेष आकर्षण होंगे समिति के उपाध्यक्ष सीताराम सैनी मंत्री ओम प्रकाश सेन कोषाध्यक्ष राधेश्याम पंसारी सहित सभी पदाधिकारी ने सवाई माधोपुर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में रामलीला का मंचन देखकर पुण्य लाभ लेने की अपील की।