मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला औद्यानिक मिशन समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला औद्यानिक मिशन समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में संगम सभागार में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जिला स्तरीय जिला औद्यानिक मिशन समिति की बैठक संगम सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में वर्ष 2022-23 में कराये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए पुष्पक्षेत्र विस्तार कराये जाने के निर्देश दिए है। समीक्षा में केला टिश्यूकल्चर, पपीता क्षेत्र विस्तार, ड्रैगन फूट, स्ट्रोवरी करौदा, जैक फ्रूट, हाइब्रिड सब्जी कार्यक्रम, मसाला क्षेत्र विस्तार (रवि प्याज), पुष्प क्षेत्र विस्तार, जीर्वोद्वारा, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, ए0डी0पी0ई0 पैक हाउस, फंक्शनल पैंक हाउस, मौन पालन, लो कास्ट प्रिजर्वेशन यूनिट एवं ‘‘पर ड्रापमोर क्राप’’ (माइक्रोडूरीगेशन में ड्रिप सिंचाई, पोर्टवल स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिलंकर, मिनी स्प्रिंकलर, लार्ज वाल्यूम (रेनगम) एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं अनु0जाति/जनजाति राज्य सेक्टर योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी उमेश चन्द्र उत्तम, जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य सहित सम्बंधित
अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!