अवैध एटीएम संचालकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
कार्रवाई की लगी भनक आरोपी फरार
एक जगह से आरोपी एटीएम को ही उखाड ले गए
पुलिस ने 5 ठिकानों पर दी दबिश
2 लाख 82 हजार की नगदी, 4 एटीएम, 4 पोस मशीन सहित नगदी हस्तांतरण के दस्तावेज बरामद
कामां क्षेत्र में संचालित अवैध एटीएमो की सूचना पर शुक्रवार को सीओ कामां देशराज कुलदीप व पहाड़ी सीओ गिर्राज मीणा के नेतृत्व में जुरहरा थाना प्रभारी महेश मीणा, क्यूआरटी, डीएसटी टीम के साथ गाँव सबलगढ व बामनी में दबिश दी, आरोपियों को पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी भाग निकले, पुलिस ने अवैध संचालित 5 ठिकानों से 4 एटीएम, कार्ड, 4 पोस मशीन, 2 लाख 82 हजार की नगदी व रूपये हस्तांतरण करने के दस्तावेज बरामद कर जब्त किए है। कांमा सीओ देशराज कुलदीप ने बताया कि गाँव बामनी व सबलगढ में अवैध एटीएम संचालित होने की सूचना मिली जिस पर शुक्रवार को इन ठिकानों पर दबिश दी गई, पुलिस जाब्ता पहले गाँव सबलगढ पंहुचा, जहाँ आरोपी एटीएम को उखाड कर ले जा चुका था, मौके से नगदी, कार्ड, चैक बुक व नगदी हस्तांतरण के दस्तावेज बरामद किए है। इसके तुरंत बाद पुलिस गाँव बामनी पंहुची जहाँ भी आरोपी आरोपी फरार हो गए थे, एक ठिकाने पर दुकान की शटर तोड़कर कर एटीएम, पोस मशीन व कार्ड बरामद किए है।
गाँव बामनी के दूसरे ठिकाने से एक एटीएम 3 पोस मशीन बरामद की जिसे विष्णु नाम का व्यक्ति संचालित कर रहा था, तीसरे ठिकाने से एटीएम, कार्ड बरामद हुए, गाँव बामनी में ही बस स्टैंड पर एटीएम संचालित ठिकाने पर दबिश देकर एक एटीएम मशीन बरामद की है।
सीओ ने बताया कि सभी आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है।
अलग-अलग 5 मामले दर्ज किए जायेगे, अभी आगे कार्रवाई जारी है।