खाकी तेरे कितने रंग जारी चौकी प्रभारी ने पेश की मानवता की मिसाल

Support us By Sharing

कलयुगी मां ने नहर के पास झाड़ियों में छिपाया पाप आंसुओं में लिपटी मिली नवजात बच्ची

खाकी तेरे कितने रंग जारी चौकी प्रभारी ने पेश की मानवता की मिसाल

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी चौकी अंतर्गत सड़वा गांव के समीप नहर के किनारे झाड़ी में एक नवजात बच्ची झोले में पाई गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए झोले में बच्ची को देख पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा इलाज के लिए ले गई। लेकिन वहां से बेहतर इलाज के लिए चौकी इंचार्ज शैलेंद्र यादव ने चिल्ड्रन हॉस्पिटल प्रयागराज ले जा कर भर्ती कराया।जारी चौकी इंचार्ज ने जो मानवता की मिसाल पेश की है नवजात शिशु को गोदी में लेकर जो सहानुभूति दिखाते हुए एक मिशाल कायम किया वह काबिले तारीफ है इसीलिए तो कहते हैं कि खाकी तेरे कितने रंग। वहीं दूसरी तरफ कलयुगी मां ने अपने पाप को छुपाते हुए जिस तरह से दूधमुंही बच्ची को झाड़ियां के हवाले कर दिया वह मां के नाम पर एक कलंक और धब्बा है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *