किसी भी दशा में नकली दवाएं न बिकने पाए-सभापति

Support us By Sharing

समिति की बैठक में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश किसी भी दशा में नकली दवाएं न बिकने पाए-सभापति

प्रयागराज। प्रयागराज मंडल के जनपदों में खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओ पर रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश विधान परिषद समिति की बैठक शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में संपन्न हुई। समिति के सभापति अरुण कुमार पाठक ने प्रयागराज मंडल के जनपदों प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में खाद्य सुरक्षा एवं नकली दवाओं के रोकथाम से संबंधित जनपद स्तर पर स्टीयरिंग कमेंटी की बैठक नियमित रूप से निर्धारित एजेंडे के अनुसार किए जाने के निर्देश दिये।बैठक में समिति द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं नकली दवाओं से संबंधित मुकदमों एवं लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूनों के स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जनपद स्तरीय बैठकों में ऐसे प्रकरणों की समीक्षा भी किया जाए। उन्होंने लंबित प्रकरणों को निर्धारित अवधि में निस्तारित कराई जाने के भी निर्देश दिए। समिति द्वारा मानक के विपरीत पाए गए नमूनों के सापेक्ष संबंधित दुकानों/प्रतिष्ठानों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने पर भी जोर दिया गया। समिति द्वारा नकली दवाओं, मेडिकल स्टोर्स, मेडिसिन फैक्ट्री, ब्लड बैंक एवं पैथोलॉजी सेंटरों की नियमित एवं आकस्मिक जांच कराए जाने के साथ ही नकली दवाएं किसी भी दशा में बिकने न पाए.

इसके लिए ठोस मेकैनिज्म बनाए जाने, नारकोटिक्स एवं नींद आदि की दवाओं के दुरुपयोग एवं क्रय-विक्रय पर पूरी तरह नजर रखे जाने के साथ ही उनके रिकॉर्ड्स रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। मेडिकल स्टोर्स एवं दवा बनाने वाली फर्मों के लाइसेंस की नियमानुसार जांच एवं मानक के विपरीत पाए जाने वाली दवा की दुकानों व प्रतिष्ठानों के खिलाफ अब तक किए गए कार्रवाई के विषय में भी जानकारी ली गई। आयुर्वेदिक दुकानों पर अधिकृत दवाइयों के ही बिक्री सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभापति अरुण कुमार पाठक ने निर्देशित किया कि मरीजों को बाहर की दवाएं लिखने वाले डॉक्टरो व फार्मासिस्टों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें भी ऐसे कार्यवाहियों से अवगत कराया। समिति द्वारा जनपदों में अवैध एवं नकली शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों के विषय में भी जानकारी दी गई। खाद्य एवं रसद विभाग के सस्ते गल्ले की दुकानों से दिए जाने वाले खाद्यान्न तथा आंगनबाड़ी के टेक होम राशन की गुणवत्ता की जांच के विषय में जानकारी लेने के साथ ही इनके गुणवत्ता की समय≤ पर जांच करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में मिड डे मील में बच्चों को मिलने वाले खाने व अस्पतालों में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की लगातार जांच करते रहने के निर्देश दिए है। सभापति द्वारा मान्यता प्राप्त समस्त नर्सिंग होम्स में पंजीकरण संख्या, बेडों की संख्या एवं चिकित्सकों के नाम आदि विवरण स्थाई रूप से अंकित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में समिति के सदस्यगण अक्षय प्रताप सिंह, प्रज्ञा त्रिपाठी, विशेष सचिव सहित मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, एडीएम सिटी मदन कुमार तथा जनपदो के संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *