दो दिवसीय 67 वीं जनपद स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न
विभिन्न खेलों में विजेताओं को मेंडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर क्षेत्र के राजा कमलाकर इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में 67 वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि सांसद डॉ.रीता बहुगुणा जोशी ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता स्मारिका एक दशक का विमोचन किया। उन्होंने जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के खिलाड़ियों के मार्चपास्ट को सलामी देते हुए कहा कि युवाओं की प्रतिभा केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी निखरकर सामने आ रही है। प्रतियोगिता की समापन समारोह की मुख्यातिथि विभा मिश्रा उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद रही,उन्होंने अपने उद्धबोध मे विभिन्न खेलो में प्रतिभागी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि जो छात्र छात्राएं जीत हासिल किया उन्हें भी बधाई जो हार गए उन्हें भी बधाई क्योंकि इस प्रतियोगिता में यहां तक पहुंचने में बहुत मेहनत किया,लेकिन खेल में हार जीत होती रहती है, आगे मेहनत करके अभी भी आगे बढा जा सकता है। विभा मिश्रा ने विभिन्न खेलो में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथि डीआईओएस पीएन सिंह ने कहा कि जो सीखता है वही जीतता है, जो प्रतिभाग नही करेगा वो केवल देखता रह जायेगा। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी साथ ही बताया कि प्रत्येक वर्ष राज्य स्तर पर प्रयागराज के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किए जाने पर शिक्षकों व खिलाड़ियों के प्रति आभार जताया।विशिष्ट अतिथि पूर्व आईजी कविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि खेल स्तर पर भारत एशिया में चौथे नंबर पर है। प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि व वशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का संचालन डॉ.बृजेश यादव व डॉ.प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर राजा कमलाकर इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजा महेंद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, संयोजक प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि संत प्रसाद पांडेय, पूर्व प्रधानाचार्या डॉ.इंदू सिंह, विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारीगण ,छात्र छात्राएं व क्षेत्र के तमाम गणमान्य गण मौजूद रहे।