भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति की कार्यशाला संपन्न
कार्यकर्ताओ को सौंपी प्रबंधन की जिम्मेदारी
सवाई माधोपुर 13 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी सवाई माधोपुर की आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियो को लेकर चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक एक मैरिज गार्डन मे जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।
जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य के प्रदेश संगठन महामंत्री और भरतपुर संभाग के प्रवासी अजेय कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोठवाल, विस्तारक योजना संभाग प्रभारी राजवीर सिंह, जिला प्रभारी नारायण मीणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेमप्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह मोरन, डॉ भरतलाल मथुरिया, सुरेश जैन, गंगापुर सिटी सभापति शिवरतन अग्रवाल, सवाई माधोपुर विधानसभा प्रभारी मदन प्रजापत मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा ने चुनाव प्रबंधन समिति के दायित्ववान कार्यकर्ताओ को उनके दायित्व की जानकारी दी और आगामी संगठनात्मक कार्यों के बारे बताया, उन्होंने बूथ और पन्ना प्रमुख प्रबन्धन को लेकर भी कार्यकर्ताओ से चर्चा की, मुख्य अतिथि संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने प्रबंधन टोली में उनको दिए गए दायित्व में केसे केसे कार्य करना है उसकी जानकारी दी साथ ही मोर्चो के होने वाले सम्मेलन की रूपरेखा के बारे में बताया। जिला संगठन प्रभारी नारायण मीणा ने कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र दिया और बूथ पर मजबूती से कार्य करने का आग्रह किया। जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी पदाधिकारियो को सक्रिय रहकर चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कहा।
इस दौरान बैठक में जिले के भाजपा पदाधिकारी, चारो विधानसभा के मंडल अध्यक्ष और प्रबन्धन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।