चार दिवसीय अग्रसेन महोत्सव के दूसरे दिन मेहन्दी प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
कामां। चार दिवसीय अग्रसेन महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को कस्बें की अग्रवाल धर्मशाला में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमें मेहन्दी प्रतियोगिता,कुर्सी दौड प्रतियोगिता (महिलाओं के लिए) व स्पीच प्रतियोगिता महिला एंव पुरुष की कराई गई।
अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष लालचंद सिंघल ने बताया कि जिसमें प्रतिभागियों ने महाराजा अग्रसेन भगवान की जीवनी पर प्रकाश डाला। समाज में किस तरह नई पीढ़ी बदलाव ला सकती है उसके के बारे में प्रतिभागियों ने प्रकाश डाला। निर्णायक कमेटी में जोगेन्द्र पाल गुप्ता, खेमचन्द, रानी ब्यूटी पार्लर की उपस्थिति में महिला की डांस प्रतियोगिता कराई गई। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंकित गर्ग एंव सुनीता अग्रवाल के सानिध्य में सभी प्रतियोगिता कराई गई। अग्रवाल समाज की अध्यक्ष लालचन्द सिंघल,बृजमोहन गर्ग,योगेश मंगला,अनिल बंसल,हरि लोहिया,नेमचन्द पटवारी,सूरजभान एडवोकेट,कृष्णा बंसल आदि मौजूद थे।
अग्रवाल समाज समिति के मन्त्री योगेश मंगला में बताया कि रविवार सुबह पांच बजे प्रभातफेरी,हवन एंव अग्रसेन महाराज का अभिषेक होगा। तथा सांय तीन बजे अग्रवाल धर्मशाला से बैण्ड बाजों शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में राया की प्रसिद्ध शहनाई एंव झांकिया आर्कषण का केन्द्र रहेगी।