आज से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि
कस्बां के चारों दिशाओं में स्थित माता के मन्दिरों में आज होगी घट स्थापना,नौ दिन तक मन्दिरों में लगेगा भक्तों का मेला
कामां। कस्बां सहित ग्रामीण क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि के स्थापना पर हर घर में घट स्थापना होगी। कस्बां के चार दिशाओं में स्थित शक्ति पीठ के रूप में विराजमान देवी मन्दिरों में नौ दिवस तक विशेष पूजा अर्चना व माता का मेला लगेगे।
कस्बां के उत्तर में शीतला माता,दक्षिण में चामड माता,पूर्व में कालिका माता व पश्चिम में मनसा देवी माता के मन्दिरों सहित अन्य देवियों के मन्दिरों में घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम होंगे। पं.संजय लवानिया ने बताया कि इस बार शारदीय नवरात्रि हाथी पर सवार होकर माता दुर्गा का आगमन हो रहा है। ऐसे में शुभ मूहूर्त पर कलश व घट स्थापना करने से साधक को मां दुर्गा का आशीष प्राप्त होता है और साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर रविवार के दिन से हो रही है। ऐसे में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 21 मिनट से सुबह 10 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। वहीं घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक रहने वाला है।