मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन से निकाली गई जन-जागरूकता रैली

Support us By Sharing

मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन से निकाली गई जन-जागरूकता रैली

प्रयागराज। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु शनिवार को मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-4 का शुभारम्भ हुआ। मिशन शक्ति विशेष अभियान कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन से महिला पुलिस कर्मिंयों के द्वारा स्कूटी, एम्बुलेंस, पीआरबी वाहनों एवं स्कूली छात्राओं के द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गयी। जन-जागरूकता रैली को अपर पुलिस आयुक्त पवन कुमार एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वाहन जन-जागरूकता रैली लक्ष्मी चैराहा-बैंक रोड़ चैराहा-बालसन चैराहा-चन्द्रशेखर आजाद पार्क से होते हुए जिला पंचायत परिसर में समाप्त हुई। इसके अलावा स्कूली छात्राओं के द्वारा पुलिस लाइन से जिला पंचायत परिसर तक रैली निकाली गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, डीसीपी श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, जिला प्रोबेशन अधिकरी सर्वजीत सिंह सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में स्कूली छात्राएं उपस्थित रही।महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-4 के तहत जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद फूलपुर के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 12 महिलाओं को विधान परिषद सदस्य के0पी0 श्रीवास्तव, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा शाॅल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में खेल-कूद विभाग से रत्ना देवी, तेजस्वनी सिंह, शिक्षा विभाग से रूरदा नाहिद, श्वेता सिंह, एच0एच0जी0 से उर्वशी देवी, इंदु देवी, प्रमिला देवी, स्वास्थ्य विभाग से रंजना देवी, अंजली ओझा, पुलिस विभाग से कीर्ति शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, बाल विकास एवं पुष्टाहार से संजिता सिंह है। उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के द्वारा अपनी कहानी-अपनी जुबानी अनुभव को भी साझा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के लखनऊ में आयोजित मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-4 के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।

इस अवसर पर सांसद केशरी देवी पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। सरकार के द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने एवं उनके प्रगति एवं उत्थान के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने महिलाओं की प्रगति, सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा है, जिससे कि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके।विधान परिषद सदस्य डाॅ0 के0पी0 श्रीवास्तव ने मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के शुभारम्भ के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गयी है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।

महिलाओं को सम्मान एवं स्वाभिमान दिलाने के लिए सरकार के द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे है। इस अवसर पर डीसीपी श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने पुलिस विभाग के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 रंजना त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *